रांची न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

औरेया सड़क हादसे के बाद हेमंत सोरेन ने पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों के लिए की व्यवस्था

Google Oneindia News

रांची। उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कुल 25 लोगों की मौतें हुई हैं, जिनमें से सात मृतक झारखंड के रहने वाले थे। वहीं इस मामले पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवासी मजदूरों को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर उन्होंने कहा कि सभी ज़िलों के अधिकारी एवं झारखंड पुलिस यह सुनिश्चित करे की कोई भी व्यक्ति चाहे वो झारखण्ड का हो या दूसरे राज्य का वो झारखण्ड में पैदल अपने गंतव्य को ना जाये। सारे अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ ऐसे सभी लोगों की पूरी देखभाल करते हुए समूह बनाएं और उनकी स्वास्थ्य जांच करें।

jharkhand cm hemant soren statement on auraiya road accident

इसके अलावा ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि बसों एवं अन्य बड़े वाहनों द्वारा लोगो को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाएं। अन्य राज्य के प्रवासियों का भी पूरा ख़्याल रखते हुए उन्हें उनके गृह राज्य के नोडल अफ़सरों से सम्पर्क कर सुरक्षित भेजने का इंतज़ाम करें। झारखण्ड की सीमा में किसी भी श्रमिक को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने बताया कि झारखंड सरकार पंजीयन करा चुके तकरीबन सात लाख प्रवासी नागरिकों को घर वापस लाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए अधिक से अधिक ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया और लिखा कि औरैया सड़क हादसे की खबर अत्यंत मर्माहत करने वाली है। हम सभी राज्यों को अपने राज्यों में पैदल चलने को मजबूर लोगों की मदद हेतु जानकारी एकत्र कर संबंधित राज्य को अग्रतर कार्यवाई हेतु साझा करनी होगी। श्रमिक देश के मुख्य स्तंभ हैं तथा इनकी सेवा और सुरक्षा हम सभी का प्रथम कर्तव्य।

सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- PM पहले करते हैं गलती फिर मांगते हैं माफीसीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- PM पहले करते हैं गलती फिर मांगते हैं माफी

Comments
English summary
jharkhand cm hemant soren statement on auraiya road accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X