रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CAA Protest: रामपुर में भड़की हिंसा में एक युवक की मौत, कई गाड़िया फूंकी

Google Oneindia News

रामपुर। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर उत्तर प्रदेश में मचे बवाल के बीच शनिवार को रामपुर में हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया और आधा दर्जन बाइक भी फूंक दी। वहीं, खबर आ रही है कि दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई है। फायरिंग में गोली लगने से 24 साल के एक युवक की मौत हो गई। वहीं, पुलिस अफसरों ने फायरिंग की बात से इनकार किया है।

violence potest over Citizenship Amendment Act

रामपुर में शनिवार को ईदगाह जा रही हजारों की भीड़ बेकाबू हो गई। उनको रोक रहे पुलिस वालों पर भी भीड़ ने हमला बोल दिया। पुलिस की बाइक समेत चार वाहनों को जला दिया गया। वहीं, खबर आ रही है कि दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई है। फायरिंग में गोली लगने से 24 साल फैज की मौत हो गई। वह मुल्ला इरम मुहल्ले का रहना वाला था। परिजनों के अनुसार प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग में उसकी मौत हुई है।

वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने गोली चलाई, वहीं पुलिस अफसरों ने इससे इनकार किया है। शाहबाद गेट, ईदगाह, हाफिज साहब की दरगाह पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हैं। बाहर से पुलिस फोर्स को बुलाया गया है। प्रदर्शनों को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया। शनिवार को पूरा शहर छावनी में तब्दील नजर आया। जगह-जगह फोर्स तैनात कर दी गई है। ईदगाह की ओर जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को उलेमा ने रामपुर बंद का आह्वान किया था। प्रशासन ने हिंसा की आशंका भांपते हुए जिले की सभी सीमाएं सील कर दी थी, हालांकि इसके बावजूद पुलिस पर भीड़ भारी पड़ गई। सुबह एक भी दुकान नहीं खुली।

Comments
English summary
violence potest over Citizenship Amendment Act
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X