रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुराने अंदाज में लौटे आजम, कहा- जुल्म और जालिम का अरमान पूरा नहीं हुआ

Google Oneindia News

रामपुर। रामपुर विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद सपा नेता और सांसद आजम खान एक बार फिर अपने पुराने रंग में लौट चुके हैं। उपचुनाव में पत्नी की जीत के बाद सांसद आजम खान जनता का शुक्रिया अदा करने के लिए उन्होंने कई जलसों में लोगों को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए योगी सरकार और प्रशासन को आड़े हाथों ले लिया।

'जुल्म और जालिम का अरमान पूरा नहीं हुआ'

'जुल्म और जालिम का अरमान पूरा नहीं हुआ'

इस दौरान शासन और प्रशासन पर हमला करते हुए कहा कि जुल्म और जालिम का अरमान पूरा नहीं हुआ। जुल्म की इतनी बड़ी शिकस्त हुई है, जो खुद में एक तारीखी इतिहास है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिल तरह से बड़े से लेकर छोटे शख्स ने, वर्दी से लेकर बगैर वर्दी वालों ने आपके घरों के दरवाजे तोड़े हैं, आपको ठोकरों से मारा है, लाठी-डंडों से मारा है, औरतों की उंगलियां तोड़ी हैं, जिस कदर लोगों को जितना जलील और बर्बाद किया जा सकता था इस सीट को हराने के लिए किया।

85 मुकदमों में नामजद आरोपी हैं आजम

85 मुकदमों में नामजद आरोपी हैं आजम

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जुल्म की ऐसी तारीखी लिखी गई है कि शायद नाजियों ने यहूदियों के साथ नहीं ऐसा किया होगा, जो तुमने हमारे साथ किया है, तुम्हें मुबारकबाद। इस खुशी के मौके पर तुम्हें मुबारकबाद। बता दें कि सांसद आजम खान 85 मुकदमों मे नामजद आरोपी हैं।

'अरे जालिमों चुल्लू भर बेहयाई के पानी में मर जाओ'

'अरे जालिमों चुल्लू भर बेहयाई के पानी में मर जाओ'

उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का भी जिक्र किया और कहा कि आज किताब चोर, पेड़ चोर, जिस पर भैंस चोरी का इल्जाम लगाया वो प्रोफेसर थी। अरे जालिमों चुल्लू भर बेहयाई के पानी में मर जाओ। भैंस चोरी, मुर्गी चोर, बकरी चोर कोई शर्म, कोई हया, कोई गैरत अगर है तो आईने के सामने अपनी शक्ल लेकर खड़े मत होना क्योंकि आईना भी तुम्हारी शक्ल पर थूक देगा।

Comments
English summary
sp leader azam khan statement on government and administration
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X