रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिला प्रशासन और पुलिस का जुल्म देखकर 1980 का मुरादाबाद याद आ गया: आजम खान

Google Oneindia News

Rampur News, रामपुर। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता और गठबंधन प्रत्याशी आजम खान (Azam Khan) ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस का जुल्म देखकर उन्हें 1980 का मुरादाबाद याद आ गया। उन्हेंने कहा, 'पिछले एक हफ्ते से मुस्लिमों के घर को लूटा जा रहा है। उन्हें पीटा भी जा रहा है। एक दिन पहले जिला मजिस्ट्रेट और एसपी ने भी उन्हें मारा-पीटा।'

जिला प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

जिला प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, एसडीएम सदर, सिटी मजिस्ट्रेट जिनके हाथ आज बेगुनाहों के खून में रंगे होने चाहिए थे। लेकिन वह अपने षड्यंत्र में कामयाब नहीं हो सके। हम रामपुर के बेगुनाहों गरीब मुसलमानों को उनकी जिंदगियों को, उनकी आबरू को बचाने में कामयाब हुए हैं।

मुस्लामों को पीटा गया: आजम

मुस्लामों को पीटा गया: आजम

आजम ने कहा, 'पिछले एक हफ्ते से केवल मुसलमानों के दरवाजे तोड़े गए हैं। उनके घरों का सामान लूटा गए। केवल मुस्लिम महिलाओं को मारा पीटा गया। अपमानित किया गया और 1 दिन पहले शिद्दत के साथ खुद जिला अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक ने और तमाम अधिकारियों ने अपने हाथों से डंडो से बुरी तरह शांतिप्रिय कमजोर गरीब असहाय मुसलमानों को बड़ी बेदर्दी से मारा है। लिटा लिटा कर मारा है। रामपुर में मुसलमानों की दुकानों को बंद करा दिया गया। दुकानों में जो सामान खरीद रही थी महिलाएं उन्हें मारा गया। सामान उठाकर फेंक दिए गए। शाम से ही बाजार बंद करा दिए गए ऐसा अनोखा मंदिर कहीं देखने को नहीं मिला होगा।

जया प्रदा पर बोला हमला

जया प्रदा पर बोला हमला

इस दौरान आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपको यह मालूम है कि बड़े पैमाने पर भाजपा प्रत्याशी ने पैसा बांटा। हैरत आपको इस पर नहीं होना चाहिए कि यह पैसा पुलिस के अफसरों ने और कॉन्स्टेबल ने अपने साथ ले जाकर बांटा। कांशीराम कॉलोनी में यह पैसा और इसके फोटो मोबाइल में मौजूद हैं।

77 हजार परिवारों को नहीं डालने दी वोट: आजम

77 हजार परिवारों को नहीं डालने दी वोट: आजम

आजम खा ने कहा लोगों को घर जाकर पुलिस ने धमकाया। कहीं कोई आदेश नहीं था, ना भारत सरकार का, ना राज्य सरकार का, ना राष्ट्रीय चुनाव आयोग का, ना उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग का लाल कार्ड पर इंस्ट्रक्शन दोनों पेजों पर थी। यह कहलवा दिया गया था कि खबरदार वोट डालने नहीं निकलोगे। इन 77 हजार परिवारों से उनका वोट देने का अधिकार छीन लिया। मुस्लिम बूथ लगभग डेढ़ घंटा देर से पोलिंग शुरू कराई गई। अगर रिकॉर्ड चैक करें तो सुबह से शिकायत मिलने लगी थी की मशीनें खराब हैं लेकिन केवल मुस्लिम बूथ पर लगभग 300 मुस्लिम बूथ पर मशीन खराब थीं और जो मशीनें रिजर्व में थी वह नहीं इस्तेमाल की गई।

ये भी पढ़ें:- रामपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रोफाइल, जहां से आजम खान लड़ रहे हैं चुनाव

Comments
English summary
sp leader Azam Khan attack on rampur district administration
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X