सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद रामपुर पहुंचे आजम खान, बोले- 'मुझे मिल रही एनकाउंटर की धमकी'
रामपुर, 20 मई: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से विधायक आजम खान आज 20 मई को सीतापुर जिला जेल से रिहा हो गए। आजम खान की रिहाई सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद हुई हैं। रिहा होने के बाद सपा नेता आजम खान रामपुर पहुंचे और मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान आजम खान ने चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल, आजम खान ने कहा, 'मुझे एनकाउंटर की धमकी मिल रही है।'

आजम खान शुक्रवार को दो साल दो माह 24 दिन बाद जेल से रिहा हुए है। आजम खान के रिहा होने के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका फूल बरसाकर स्वागत किया। आपको बता दें कि आजम खान को लेने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव भी सीतापुर जेल पहुंचे थे। जेल से रिहा होने के बाद आजम खान रामपुर स्थित अपने घर पहुंचे और मीडिया मुखातिब हुए। इस दौरान आजम खान ने कहा, 'मुझे एनकाउंटर की धमकी मिली है।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आजम खान जमानत को लेकर कहा, 'मैंने यह साबित करने की कोशिश की थी कि मेरी ईमानदारी संदिग्ध नहीं है। मुझे सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला।' सपा छोड़कर किसी और पार्टी में जाने के सवाल पर आजम खान ने कहा, 'अभी मेरे लिए BJP, BSP और कांग्रेस इसलिए बहुत बड़ा सवाल नहीं है, क्योंकि मुझ पर, मेरे परिवार और मेरे लोगों पर हज़ारों की तादाद में जो मुकदमें दायर किए हैं।'
अखिलेश यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर चुप्पी साधी। हालांकि, इशारों ही इशारों में आजम खान ने कहा कि मेरी तबाहियों में मेरे अपनों का हाथ है। मालिक उन्हें सदबुद्धि दे। आजम खान ने आगे कहा कि हाईकोर्ट के कुछ फैसलों में और सुप्रीम कोर्ट से शत प्रतिशत मामलों में जिस तरह हमें इंसाफ मिला है उसमें यही कहा जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट ने विधाता की तरफ से जो शक्ति उसको मिली थी उसका सही और जायज़ इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें:- झमाझम बारिश से दिल्ली-एनसीआर का मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत