रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रामपुरः बच्चों से प्रधानाध्यापक साफ करवा रही थीं शौचालय, वीडियो हुआ वायरल

Google Oneindia News

रामपुर। एक तरफ जहां केंद्र और सूबे की सरकार बच्चों की शिक्षा पर जोर दे रही है। वहीं दूसरी तरफ विद्यालयों में तैनात शिक्षक और प्रधानाचार्य उन कोशिशों में पलीता लगा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के रामपुर जिले की है, जहां सरकारी स्कूल में बच्चे टॉयलेट की सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो का जिला अधिकारी आंजनेय कुमार ने संज्ञान में लिया और इसकी जांच कराई।

दो बच्चों ने साफ किया टॉयलेट

दो बच्चों ने साफ किया टॉयलेट

जांच में यह वीडियो सही पाया गया है। इस आधार पर जिलाधिकारी ने स्कूल की प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ जांच बैठा दी। रामपुर नगर क्षेत्र के ग्राम पनवरीया पर प्राथमिक विद्यालय में दो मासूम बच्चों से टॉयलेट साफ कराया जा रहा है। इस टॉयलेट साफ करते हुए वीडियो किसी ने बना लिया और उसको वायरल कर दिया।

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

इस वायरल वीडियो का जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने संज्ञान लिया और इसकी जांच के लिए अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता को प्राथमिक विद्यालय भेजा, जहां पर जांच में वीडियो सही पाया गया। इस आधार पर स्कूल की प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया और जांच बैठा दी गई है। वहीं इस मामले पर हमने अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया प्राथमिक विद्यालय पनवरिया का मामला है और रजनीश कुमारी वहां की प्रधानाध्यापिका है।

मामले में दोषी पाए जाने पर प्रधानध्यापक निलंबित

मामले में दोषी पाए जाने पर प्रधानध्यापक निलंबित

वहां का एक वीडियो वायरल हुआ, जहां पर दो बच्चे टॉयलेट की सफाई कर रहे हैं।
इस मामले पर जिलाधिकारी का निर्देश हुआ था और मैंने स्वयं इस मामले की स्कूल जाकर जांच की। जांच में पाया गया कि बच्चों से सफाई कराई जा रही है। इस मामले पर हमने अपनी रिपोर्ट पेश की और प्रधानाध्यापिका रजनीश कुमारी को निलंबित कर दिया गया और उनके विरुद्ध एडिशनल चार्जशीट दाखिल की जा रही है।

Comments
English summary
rampur video viral of toilet cleaning by students in government school
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X