रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कैब और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए नहीं मिली अनुमति तो आजम खान ने छत पर चढ़कर लगाए नारे

Google Oneindia News

रामपुर। समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश स्तर पर एक धरने प्रदर्शन का कार्यक्रम था। उसी को लेकर रामपुर में सपा सांसद आजम खान ने भी धरना प्रदर्शन की प्रशासन से अनुमति मांगी। लेकिन प्रशासन की तरफ से अनुमति न मिलने पर सपा सांसद आजम खान ने अपने कार्यालय में ही अपने सभी जनपद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जमा किया और सीएए और एनआरसी का विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपने दफ्तर की छत पर जाकर विरोध प्रदर्शन के नारे लगाए।

rampur azam khan opposed nrc aand citizenship ammendent act

सपा सांसद आजम खान ने कहा पार्टी का प्रोग्राम था और यह पहली बार लोकतांत्रिक इतिहास में हुआ है कि पार्टी के प्रोग्राम को परमिशन नहीं दी जाए। इसकी खबर टीवी पर डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस से मिली कि पूरी यूपी में धारा 144 लगा दी गई है। किसी को कार्यक्रम की कोई इजाजत नहीं है। धारा 144 लगाने का यह मतलब नहीं होता है कि राजनीतिक कार्यक्रम को रोका जाए।

आजम खान ने कहा कि हम समझते हैं इस वक्त सरकार को बहुत दुश्वारी है। लॉ-इन ऑर्डर मेंटेन करने की शांतिपूर्ण ढंग से जो होने वाला था उसे भी इसलिए रोका गया क्योंकि अदालतों में गोलियां चल रही हैं, लोग मारे जा रहे हैं। सड़कों पर बहन-बेटियों की इज्जत महफूज़ नहीं है उनकी इज्जत लूटी जा रही हैं फिर उन को जलाकर मारा जा रहा है।

rampur azam khan opposed nrc aand citizenship ammendent act

साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सराहना हो रही है। मुल्क बहुत सवालिया निशान से जूझ रहा है। मेघालय से लेकर कश्मीर तक किसी से भी देश के हालात छुपे हुए नहीं हैं। दरअसल सारी लड़ाई है संविधान को बचाने के लिए क्योंकि आजादी इंसान का बुनियादी और पैदाइशी हक है। आज जो पूरा देश बेचैन है इसलिए है कि संविधान कि जो मूल भावना है वह लिबर्टी ऑफ मैन है।

आजम खान ने कहा इस लड़ाई में किसी एक धर्म या जाति के लोग नहीं हैं। 2 दिन से बराबर टीवी पर देखने को मिल रहा है के जामिया के स्टूडेंट के दोनों हाथ टूटे हुए हैं। अपने आप हाथ से खा-पी नहीं सकता। एक हिंदू परिवार के यहां रह रहा है और वही अपने हाथों से उसे खिला रहा है।

यह भी पढ़ेंः वाराणसीः एनआरसी और सीएए के विरोध को लेकर शुक्रवार की शाम तक इंटरनेट सेवा ठप

Comments
English summary
rampur azam khan opposed nrc aand citizenship ammendent act
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X