रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रामपुर में होली पर दूल्हे की झाड़ू से पिटाई कर निकाली गई बारात

Google Oneindia News

रामपुर। यूपी के जिला रामपुर में रंग और अबीर गुलाल के पर्व होली के मौके पर एक ऐसी बारात निकली जिसमें दूल्हे की पिटाई झाड़ू से की गई। झाडू़ से पिटने के बाद भी दुल्हा और बाराती खुशी से नाच-गाकर पागल हुए जा रहे थे। नाचते झूमते दुल्हा बाराती दुल्हन को लेने निकले वो भी कोई एक-दो नहीं बल्कि सात खसम वाली बारात। रामपुर में होली के रंग में सराबोर होकर एक ऐसी बारात निकाली जाती है जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं।

सात खसम वाली बारात

सात खसम वाली बारात

जिला रामपुर में रंगों से लबरेज यह दूल्हा अपनी दुल्हन लेने के लिए जा रहा है। इसके लिए इसे झाड़ू से पिटना पड़ना है। पिटाई के बाद भी दुल्हा और बाराती खुशी के मारे झूमते गाते बारात लेकर चलते हैं। दरअसल यह सीन है जिला रामपुर के होली के मौके पर निकाली गई सात खसमों यानी सात दुल्हों वाली बारात। सात खसम एक से एक हटैला यानी मनमौजी अब देखना है कि दुल्हन किसे पसंद करे। जिले में वर्ष 1962 से मन्दिर से मतकटा सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।

रामपुर का मतकटा सम्मेलन

रामपुर का मतकटा सम्मेलन

इस सम्मेलन में गीत, नृत्य, कवितायें, अंताक्षरी, पहेलियां, नाटक, शायरी और इस प्रकार के कई आयोजन जिसमें दर्शक हंसते-हंसते पेट पकड़कर लोटने-पोटने को मजबूर हो जाते हैं। इसी कड़ी का सबसे मुख्य आकर्षण होती है सतखसमी बारात जो मन्दिर से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापिस मन्दिर लौटकर आती है। इस दौरान बच्चे, बूढ़े, नौजवान सब मस्तीजादे बन जाते हैं और जमकर सड़क पर हुल्लड़ मचाते हुए बारात को लेकर चलते हैं।

रामपुर में होली के रंग

रामपुर में होली के रंग

ढ़ोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए बारात आगे बढ़ती है। बोतल से दूध पीता हुआ दूल्हा व बाराती सभी दर्शकों का मनोरंजन करते हुए आगे बढ़ते हैं। बारात का आयोजन सतखसमी मतकटी परिषद द्वारा किया जाता है और सात खसमों में से सबसे ज्यादा मतकटा दूल्हा चुना जाता है। जिले में मतकटी बारात के आयोजन पर होली का मजा दोगुना हो जाता है। मतकटों की बारात में बड़ी संख्या में लोग मौजूद होने के चलते प्रत्येक वर्ष पुलिस भी चाक-चौबन्द रहती है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबन्ध करती है।

यह भी पढ़ें: मेवाड़ राजघराने की होली के विदेशी सैलानी भी होते हैं दीवाने, जानिए इसकी खासियतयह भी पढ़ें: मेवाड़ राजघराने की होली के विदेशी सैलानी भी होते हैं दीवाने, जानिए इसकी खासियत

Comments
English summary
Groom beaten with broom in holy celebration
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X