रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कमलेश तिवारी हत्याकांड: मां के बयान के जरिए अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा

Google Oneindia News

रामपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार की शाम को चुनाव प्रचार के लिए आजम खान के संसदीय क्षेत्र रामपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सपा सांसद आजम खान की पत्नी और विधानसभा उपचुनाव की उम्मीदवार तांजीम फातिमा के लिए जनसभा की और लोगों से वोट मांगा। अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में लखनऊ में हुए हिन्दू नेता की हत्या पर बोलते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

former cm of up akhilesh yadav statement on kamlesh tiwari murder case

कमलेश तिवारी मर्डर केस का किया जिक्र

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि और कितनी घटनाएं बताएं हम आपको, अभी जो घटना लखनऊ की बताएं कि एक हिंदू महासभा का नेता उसकी हत्या कर दी गई। आप तो टीवी देखो टीवी पर लगातार चल रहा है तो उसकी मां क्या कह रही है। उनकी मां कह रही हैं हमें सुरक्षा अगर कभी मिली थी तो समाजवादी सरकार में सुरक्षा मिली थी और आजम खान साहब के जमाने में हमें सुरक्षा मिली थी, गनर मिले थे। लेकिन इस योगी सरकार ने हमें सुरक्षा नहीं दी और उसी का परिणाम है कि हमारे बेटे की हत्या हो गई।

'वहां बीजेपी का सबकुछ है'

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बताओ पुलिस का सब कुछ है, वहां बीजेपी का सब कुछ है, चौकी से लेकर ऊपर तक सब कुछ बीजेपी की सरकार की है, बताओ हत्या हो गई, क्या हत्या को रोक पाए और यह कैसे हत्या रोकेंगे, जब ये खुद कहते हैं कि आप अगर व्यवस्था करना चाहते हो तो ठोक दो और ऐसा ठोकना सिखाया है कि जनता को नहीं पता किसको ठोंक दें और पुलिस को नहीं पता किसको ठोंक दें।'

former cm of up akhilesh yadav statement on kamlesh tiwari murder case

'बीजेपी के लोग खुद दुखी हैं'

अखिलेश यादव ने कहा 'बीजेपी से घबरा तो नहीं जाओगे, बीजेपी के लोग खुद दुखी हैं, उनके लोग मारे जा रहे हैं, खुद परेशान हैं और मैं आप सब से कहना चाहता हूं के जो मारा गया है लखनऊ में उसकी मां का स्टेटमेंट जरूर देखना टीवी पर पूरा देखना। आपको पता चलेगा कि उसकी मां ने क्या-क्या कहा है तो आपको पता चलेगा कि आखिरकार दोषी कौन है और उस कहानी को भी दूसरी कहानी की तरफ लेकर जा रहे हैं।

सरकार के कामकाज पर उठाए सवाल

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि 2015 में धमकी दी गई थी और अगर 2015 में धमकी दी गई थी तो बताओ ढाई साल से सरकार क्या कर रही थी। ढाई साल से सरकार ने कार्यवाही क्यों नहीं की। यह केवल कहानी बना रहे हैं। इसलिए उसकी मां की बात सुनना आप और अगर मां की बात सुन लोगे आप तो आपको पता लग जाएगा कि आखिरकार सरकार किस रास्ते पर है और जिस रास्ते पर सरकार है उसे हमारा और आपका भविष्य बेहतर नहीं हो सकता। इसलिए लोकतंत्र बचाने के लिए देश को बचाने के लिए और इस देश की संस्कृति को बचाने के लिए एक एक वोट साइकिल खींचने पर डाल देना।'

Comments
English summary
former cm of up akhilesh yadav statement on kamlesh tiwari murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X