रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शादी की पार्टी देने ऑस्‍ट्रेलिया से रामपुर आया था किसान, दिल्‍ली में ट्रैक्‍टर मार्च के दौरान हुई थी मौत

Google Oneindia News

Farmer Tractor March, रामपुर। 72वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर देश की राजधानी दिल्ली में हुए ट्रैक्टर मार्च (tractor march) के दौरान एक किसान की मौत हो गई। 25 वर्षीय किसान नवरीत सिंह उर्फ नेवी की मौत का कारण उसके परिजन गोली लगना बता रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ट्रैक्टर पलटने से हादसे में मौत होने की बात कर रहा है। तो वहीं, नवरीत का शव लेने के लिए परिजन दिल्ली रवाना हो गए हैं। बता दें कि नवरीत ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था, कुछ समय पहले भी वो अपनी शादी की पार्टी देने ऑस्‍ट्रेलिया से रामपुर आया था।

Recommended Video

ट्रैक्टर मार्च में रामपुर के किसान की दिल्ली में हुई मौत, परिजनों ने कहा- पुलिस ने मारी गोली
Farmer tractor March: Rampur farmer no more in Delhi

25 वर्षीय नवरीत सिंह उर्फ नेवी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के डिबडिया गांव का रहने वाला था। नवरीत चार दिन पूर्व ही किसान आंदोलन में गाजीपुर बार्डर गया था। वह किसान परेड में भी मंगलवार को शामिल था। पिता साहब सिंह के मुताबिक, सुबह नवरीत ने फोन पर बताया था कि वह अपने दोस्त का ट्रैक्टर चला रहा है और परेड में शामिल हुआ है। शाम होते-होते आंदोलन में शामिल लोगों ने उन्हें बताया कि पुलिस की गोली से उनके बेटे की मौत हुई है। जबकि प्रशासन ट्रैक्टर पलटने से हादसा होने की बात कर रहा है।

बता दें कि नवरीत अपने पिता का अकेला बेटा था। उसकी एक छोटी बहन है। युवक पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गया हुआ था। दो साल पहले उसने ऑस्ट्रेलिया में ही मनसीत कौर से शादी कर ली। वह शादी की पार्टी देने ऑस्ट्रेलिया से गांव लौट आया। लेकिन, पत्नी ऑस्ट्रेलिया में ही है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। आसपास के तमाम गांव के किसान दिबदिबा पहुंच गए हैं। लोग उसका शव आने का इंतजार किया कर रहे हैं।

स्टडी वीजा पर आस्ट्रेलिया गया था नवरीत
नवरीत सिंह पांच साल पहले स्टडी वीजा पर आस्ट्रेलिया गया था। पिता साहब सिंह के अनुसार बिलासपुर क्षेत्र के ही मार्टखेड़ा निवासी लड़की भी वहां स्टडी वीजा पर वहां गई थी। वहां दोनों ने शादी कर ली थी और वहां के एक होटल में नौकरी करने लगे थे।

ये भी पढ़ें:- ट्रैक्टर मार्च: दिल्ली हिंसा की नरेश टिकैत ने की निंदा, कहा- किसान की मौत पुलिस की गोली से हुई, मिले मुआवजाये भी पढ़ें:- ट्रैक्टर मार्च: दिल्ली हिंसा की नरेश टिकैत ने की निंदा, कहा- किसान की मौत पुलिस की गोली से हुई, मिले मुआवजा

Comments
English summary
Farmer tractor March: Rampur farmer no more in Delhi, family accused police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X