रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पेड़ के नीचे आराम करते ई-रिक्शा चालक को चाचा ने ही गोली मरवाई, बोला- मैंने बदला ले लिया

Google Oneindia News

रामपुर। उत्तर प्रदेश में थाना बिलासपुर में ई-रिक्शा चालक प्रेमशंकर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। प्रेमशंकर को उसके चाचा एवं चाचा के लड़के ने ही मिलकर मारा। पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। वह हथियार था- तमंचा!

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, कोतवाली बिलासपुर में 40 दिन पहले हुई ई-रिक्शा चालक की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने मृतक के चाचा और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है और उन दोनों ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है। ई-रिक्शा चालक की हत्या का कारण मृतक के चाचा के बेटे से जुड़ा है। हत्यारोपी के बेटे की हादसे में मौत हो गई थी।

e-rickshaw driver murdered by his uncle and brother at rampur

चाचा को ये शक था, कि बेटे का एक्सीडेंट ई-रिक्शा चालक प्रेम शंकर (मृतक) ने कराया था। इसलिए, चाचा ने प्रेम शंकर को ठिकाने लगाने की ठानी। मौका पाकर 25 मई 2020 की शाम करीब 4.30 बजे चाचा और और बेटा प्रेमशंकर को मारने की तैयारी करके उसे पहुंचे। चाचा ने पुलिस के समक्ष गुनाह कुबूलतते हुए बताया- 'मैंने प्रेमशंकर को उसके ई-रिक्शा पर अहरो तिराहे के पास पेड के नीचे आराम करते देखा। तब मैंने अपने बेटे से गोली चलवाकर प्रेमशंकर की हत्या करवा दी।'

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि, ''27 मई को बिलासपुर के एयरों मोड़ पर जिस ई रिक्शा चालक की हत्या की गई थी, वो प्रेमशंकर ही था। हमने केस को सुलझाने के लिए वहां की काफी सीसीटीवी फुटेज खंगाली, लेकिन सफलता नहीं मिली। सर्विलांस के माध्यम से ही एक क्लू हाथ आया, जिसके आधार पर मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसके ऊपर बहुत प्रेशर है। उसके चचिया ससुर का बेटा था, जिसकी एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। उसके चचिया ससुर और उनके बेटों को यह लगता था कि यह एक्सीडेंट नहीं है और हत्या प्रेम शंकर ने कराई है। इसी शक के आधार पर ही ये लोग प्रेमशंकर से रंजिश रखते थे। और आखिरकार उन्होंने इसी वजह से उसकी हत्या कर दी।''

e-rickshaw driver murdered by his uncle and brother at rampur

खुद के बनाए गए जाल में फंस गया महंत रामभज, बदले में मिली ऐसी दर्दनाक मौतखुद के बनाए गए जाल में फंस गया महंत रामभज, बदले में मिली ऐसी दर्दनाक मौत

बता दें कि, रामपुर कोतवाली बिलासपुर में 27 मई को रुद्रपुर रोड पर अहरो तिराहे के निकट ई-रिक्शा चालक प्रेमशंकर निवासी टांडा हुरमत नगर को मार डाला गया था। उसके शरीर में गोलियां मिली थीं। इस सम्बंध में मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर थाना बिलासपुर पर मु0अ0सं0-130/2020 धारा-302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। हत्या का खुलासा करने में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं। आज पुलिस ने मृतक प्रेमशंकर की हत्या में उसके चाचा ओमकार और उसके बेटे सूरज को एयरो रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया है। उनसे 12 बोर का तमंचा और दो कारतूस 12 बोर के बरामद किए हैं।

English summary
e-rickshaw driver murdered by his uncle and brother at rampur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X