रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आजम खान की दिवंगत मां समेत 37 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, ये है वजह

Google Oneindia News

रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। अब आजम के साथ-साथ उनके परिजनों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। जिला जेल के फांसी घर की सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में आजम खान की स्वर्गीय मां अमीर जहां बेगम, बेटे मोहम्मद अदीब खान और बहन नसरीन सहित 37 लोगों के खिलाफ 420, 447 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3(2)ख में मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या है मामला

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि जिला जेल में जिस जगह पर कभी फांसीघर था, उस जमीन पर सांसद आजम खान के रिश्तेदारों और करीबियों का कब्जा है। डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने राजस्व विभाग की टीम से जांच कराई। जांच में पाया कि जमीन श्रेणी सात (सरकारी) की है। जमीन वाहिद और खुर्शीद के नाम पर पंजीकृत थी। बाद में वाहिद और खुर्शीद ने काफी लोगों को इसका बैनामा कर दिया। इसके बाद वाहिद और खुर्शीद ने अन्य लोगों को यह जमीन बेच दी।

37 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

37 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

नायब तहसीलदार कृष्ण गोपाल मिश्रा की तहरीर के आधार पर थाना गंज पर 37 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया है। इसमें धारा 420, 447 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3(2)ख में मुकदमा किया गया है। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि जेल कारागार की जमीन खरीदने-बेचने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। ताकि पता चला सके कि जमीन किसके दबाव में खरीदी-बेची गई थी।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

मोहम्मद अदीब खां, जाने आलम, सलीम खां, फरीद बी, शहाना बी, अमीर जहां बेगम, केसर जहां, सईद अहमद, परवीज जहां, रहब्बर खां, तूबा खान, रूमा बी, मंसूर अली, मोहम्मद आरिफ, शहाना, शगुफ्ता अंजुम, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद रिजवान, नसरीन, मेहरून निशा, शहदाव, श्रीमति हुसैन, साबरी बेगम, नूर जहां, मोहम्मद मोईन, शादाब अहमद, दानिश, फैसल अहमद, रजिया अहमद, हाजरा बेगम, बाबू खां, अकरम खां, नसीम, वाहिद, खुर्शीद मियां, शाजेव खां, मोहम्मद इकबाल फारुख।

6 साल पहले हो चुका है आजम की मां का देहांत

6 साल पहले हो चुका है आजम की मां का देहांत

बता दें कि करीब 6 साल पहले सांसद आजम खान की मां अमीर जहां बेगम का देहांत हो चुका है। वहीं इस पर रामपुर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि जेल की जमीन खरीद-बेचने के मामले में दर्ज हुए मुकदमे में सांसद आजम खां की दिवंगत मां के नाम पर भी मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस को सूचित कर दिया गया है कि मुकदमे से उनका नाम हटा दे।

ये भी पढ़ें:- मौलाना ने रखा आजम की गिरफ्तारी पर इनाम, कहा- पकड़ने वाले को दूंगा 50 हजार रुपएये भी पढ़ें:- मौलाना ने रखा आजम की गिरफ्तारी पर इनाम, कहा- पकड़ने वाले को दूंगा 50 हजार रुपए

Comments
English summary
Case registered against 37 people including Azam Khan late mother
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X