रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

80 साल के इस बुजुर्ग की है खतरनाक सांपों से दोस्ती, जहर का करते हैं ये इस्तेमाल

Google Oneindia News

रामपुर। आपने लोगों के शौक तो कई तरह के सुने होंगे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 80 साल के बाबा वफाती का शौक सांपों से खेलने का है। जी हां यह बात सच है। दरअसल, बाबा वफाती उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के भोट थाना क्षेत्र के मन्कारा गांव के रहने है और सांपों से खेलते ही नहीं। बल्कि सांप के काटे का इलाज भी करते है। जिसके चलते लोग दूर-दूर से उनके पास इलाज के लिए आते हैं।

Recommended Video

80 साल के इस बुजुर्ग की है खतरनाक सांपों से दोस्ती, जहर का करते हैं ये इस्तेमाल
50 से 60 साल हो गए है इस पेशे में

50 से 60 साल हो गए है इस पेशे में

बाबा वफाती का दावा है कि वह हर तरह के जहरीले सांप और विश्खपड़े जैसे जहरीले जंतुओं के काटे का इलाज करते हैं। उनका कहना है कि उनके पास आए हर व्यक्ति को वह ठीक कर देते हैं। बाबा वफाती बताते है कि उन्हें इस पेशे में 50 से 60 साल हो गए हैं। सांप के काटे का इलाज बताते हुए कहा कि काटी गई जगह पर टाइट बंद लगाना चाहिए। काटे गए स्थान पर नस्तर (छोटा कट) लगा देना चाहिए, जिससे हल्का-हल्का खून निकलेगा तो जहर भी उसके साथ में बाहर आएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर विश्खपड़ा किसी को काट ले तो पीड़ित को नहलाना चाहिए और काटे गए स्थान पर बंद लगाकर नश्तर लगाना चाहिए।

1500 लोगों का अब तक कर चुके है इलाज

1500 लोगों का अब तक कर चुके है इलाज

बाबा वफाती ने बताया कि सांप के काटे का इलाज 4 से 5 घंटे के भीतर हो जाता है जिसमें देसी जड़ी बूटियों से निर्मित दवा पिलाई भी जाती है और लगाई भी जाती है। साथ ही जो नश्तर लगाए जाते हैं उसमें कुछ जहर भी लगाते हैं क्योंकि जहर को जहर ही मारता है। उन्होंने बताया कि वह अबतक 1500 लोगों का इलाज कर चुके हैं। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें डर नहीं लगता तो उन्होंने बताया डर नहीं लगता घर के बच्चे सांपों को खिलाते हैं। पिलाते हैं। जब बहुत सारे सांप इकट्ठे हो जाते हैं तो हम उन्हें पकड़कर छोड़ आते हैं।

सर्प मित्र के नाम से भी जानते है लोग

सर्प मित्र के नाम से भी जानते है लोग

बता दें कि बाबा वफाती को सांपों के साथ खेलने का शौक बचपन से ही है। कभी भी सांप निकलने पर उसे पकड़ने पहुंचे जाते थे। उनके इस हैरतअंगेज करतब ने उन्हें सर्प मित्र बना दिया और अब वे सर्प मित्र नाम से क्षेत्र में चर्चित हैं। उन्होंने बताया कई बार उन्हें सांप ने काटा है लेकिन उनके पास सांप के काटे की दवाइयां हैं जिससे वह इलाज करते हैं। वो और लोगों का भी इलाज करते है और कोई पैसा नहीं लेते है।

ये भी पढ़ें:- नाग-नागिन सड़क किनारे एक साथ कर रहे थे अठखेलियां, कैमरे में कैद हुआ रोमांस का वीडियोये भी पढ़ें:- नाग-नागिन सड़क किनारे एक साथ कर रहे थे अठखेलियां, कैमरे में कैद हुआ रोमांस का वीडियो

Comments
English summary
Baba wafati unique hobby is playing with poisonous snakes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X