रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आजम ने कहा- प्रशासन मेरी हत्या करवाना चाहता है, पीएम मोदी के 'रडार' वाले बयान पर ली चुटकी

Google Oneindia News

Rampur news, रामपुर। आजम खान ने प्रशासन पर खुद को मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मारने की भूमिका तैयार कर ली गई है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के 'रडार' वाले पर चुटकी ली है। टाइम मैगजीन के पीएम मोदी को 'डिवाइडर इन चीफ' का टाइटल देने पर आजम खान ने कहा कि देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि इंटरनेशनल लेवल की मैगजीन, जिस पर किसी किस्म की छाप ना हो, उसने 135 करोड़ के हिंदुस्तान के बादशाह पर इतनी खतरनाक टिप्पणी की है। अगर कहीं तथ्य था तो उन्हें अपने पद से त्याग करके यह साबित करना चाहिए था कि वह लोभी नहीं त्यागी प्रधानमंत्री हैं।

'प्रशासन मेरी हत्या करवाना चाहता है'

'प्रशासन मेरी हत्या करवाना चाहता है'

आजम खान ने प्रशासन पर खुद को मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मारने की भूमिका तैयार कर ली गई है और रामपुर में कर्फ्यू लगाकर मतगणना की भूमिका तैयार की गई है। प्रशासन को चंडाल चैकड़ी करार देते हुए कहा कि एक अधिकारी ने एसपी को हलफनामा देकर कहा है कि उन्हें आजम खान से जान का खतरा है। हमारा वोट तो नहीं रोका जा सका, लेकिन वोटों की गिनती को प्रभावित करने के लिए भूमिका तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की यह पेशबंदी है मुझे मारने की।

मोदी मय हो गया है इलेक्शन कमीशन

मोदी मय हो गया है इलेक्शन कमीशन

आजम ने कहा कि उनकेे ऊपर देशद्रोह की धाराएं लगाई गई हैं। 16 मुकदमे आचार संहिता के कायम किए गए, जिसमें 5 मुकदमों पर हाईकोर्ट में बहस थी, जिसमें पांच में उन्हें स्टे और अरेस्ट स्टे मिल गया है। जिला प्रशासन द्वारा मतगणना का लाइव प्रसारण दिखाने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि जब मशीनें हैक कर ली गई हैं तो रिजल्ट तो हैक्ड ही आएगा उसे दिखाने ना दिखाने से क्या फर्क होगा। इलेक्शन कमीशन का बस नहीं चल रहा है वह तो प्रधानमंत्री जी को खुद सीधे शपथ दिलवा दे। मोदी जी को यह तो इतने मोदी मय हो गए हैं कुछ सुनने को ही तैयार नहीं है। इलेक्शन कमिशन, सिर्फ इंसाफ मिलेगा इस देश को तो न्यायालय से मिलेगा मिल रहा है। आज भी हमें 5 केस में स्टे मिला।

पीएम के 'राडार' वाले बयान पर ली चुटकी

पीएम के 'राडार' वाले बयान पर ली चुटकी

पीएम के 'राडार' वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस प्रधानमंत्री की जानकारी का यह आलम हो कि बादलों में और धूल में रडार काम नहीं करता, बस भगवान ही कृपा करेंगे और अल्लाह ताला रक्षा करेंगे। आजम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि रडार बादलों में काम नहीं करता, ये भी बीएसएनल हो गया।

ये भी पढ़ें: आचार संहिता उल्लंघन के पांच मामलों में आजम को मिली राहत, नहीं होगी गिरफ्तारी ये भी पढ़ें: आचार संहिता उल्लंघन के पांच मामलों में आजम को मिली राहत, नहीं होगी गिरफ्तारी

Comments
English summary
azam khan said administration wants to kill me
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X