रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

88 मुकदमे दर्ज होने से खफा आजम खां बोले- मैं चोर हूं, मेरी बीवी-बेटा और बहन डाकू..

Google Oneindia News

रामपुर। कानूनी पचड़े में फंसे सपा नेता एवं रामपुर के सांसद आजम खान ने अजीतपुर क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान आजम ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। साथ ही अपने पर दर्ज मुकदमों में खुद को बेकसूर बताया। चोर बोले जाने पर आजम ने कहा, ''हां, मैं बकरी चोर हूं, मुर्गी चोर हूं, भैंस चोर हूं..। मैं चोर, मेरी बीबी, बेटा और मेरी नमाजी बहन डाकू। मेरी मरी हुई मां मुजरिम। ये है इंसाफ? हमारे साथ ऐसा इसलिए हो रहा है क्‍योंकि हम आपका सौदा नहीं कर सके।'

मैंने पूरे ढाई सौ करोड़ लगाए

मैंने पूरे ढाई सौ करोड़ लगाए

इसके अलावा आजम ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी को निशाने पर लिया। योगी के दौरे पर तंज कसते हुए आजम बोले, ''अजीतपुर के लोगों, मैं आपसे हिंदुस्तान की बात नहीं कर रहा हूँ, न उत्तर प्रदेश की बात कर रहा हूँ! आओ अजीतपुर की बात कर लो..। ढाई बरस हो गये हैं। यहाँ ढाई कोड़ी नहीं लगी है तुम्हारे इलाके में। मालूम है कितने पैसे लगाए थे मेरी सरकार ने, बताओ एक करोड़.. दो करोड़.. पांच करोड़.. 100 करोड़..? नहीं, मैंने पूरे ढाई सौ करोड़ रुपए यहां पर लगाए थे।'

22 किलो वजन घट गया, फिर भी आपके सामने हूं

22 किलो वजन घट गया, फिर भी आपके सामने हूं

एक अन्य संबोधन में आंखों से आंसू पोंछते हुए सपा सांसद ने कहा कि मुझे लोकसभा चुनाव जीतने की कीमत चुकानी पड़ रही है। जिसकी वजह से अब तक 22 किलो वजन भी कम हो गया है। यकीनन, मेरी जिंदगी का सफर मामूली नहीं है। इतना लंबा सफर गुजारने के बाद आपका यह साथी एक किलो वजन बढ़ाकर नहीं, बल्कि 22 किलो वजन घटाकर आज आपके सामने खड़ा हुआ है।''

तजीन फातिमा के लिए रैली को संबोधित किया

तजीन फातिमा के लिए रैली को संबोधित किया

आजम रामपुर के किला मैदान में अपनी पत्नी और समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार तजीन फातिमा के लिए रैली को संबोधित कर रहे थे।

इसलिए बढ़ीं आजम की मुश्किलें

इसलिए बढ़ीं आजम की मुश्किलें

आजम खान के खिलाफ विभिन्न मामलों में 80 से अधिक केस दर्ज हो चुके हैं। रामपुर जिला प्रशासन तो उन्हें भू-माफिया घोषित कर चुका है। आजम खान पर बकरी, भैंस, किताब और बिजली चोर का भी टैग लगा है। इसके अलावा मारपीट-लूटपाट एवं धमकियां देने के काफी केस चल रहे हैं। अब तक 5 बार वो एसआईटी के सामने पेश हो चुके हैं।

पढ़ें: पूरे गिरोह के साथ गिरफ्तार हुआ चोरों का 'सुल्तान', अलग-अलग वारदातों में दर्ज हुए 75 मुकदमेपढ़ें: पूरे गिरोह के साथ गिरफ्तार हुआ चोरों का 'सुल्तान', अलग-अलग वारदातों में दर्ज हुए 75 मुकदमे

Comments
English summary
Rampur: Azam khan plays emotional card counts his pain over 'Thief' word
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X