रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'जय श्री राम' पर ममता के एक्शन पर बोले आजम खान, 'हम तो अली का भी आदर करते हैं और बजरंगबली का भी'

Google Oneindia News

Rampur news, रामपुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जय श्री राम बोलने वाले को जेल भेजने के बयान पर आजम खान ने कहा कि इसका जवाब तो वही देंगी, हम तो राम का भी एतराम करते हैं सीता जी का भी करते हैं। हम अली का भी आदर करते हैं और बजरंगबली का भी आदर करते हैं। वहीं, साक्षी महाराज द्वारा ममता बनर्जी के बयान पर किए गए पलटवार कि 'उनकी मानसिकता हिरण्या कश्यप के खानदान से है' पर आजम खान ने कहा कि बलात्कारी का अभी फैसला नहीं हुआ है। जब वह बेगुनाह साबित हो जाएं तब बढ़कर बात करें, बलात्कारी है शिक्षा के बलात्कारी।

जौहर यूनिवर्सिटी का गेट तोड़े जाने का अंदेशा जताया

जौहर यूनिवर्सिटी का गेट तोड़े जाने का अंदेशा जताया

आजम खान ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का गेट तोड़े जाने का अंदेशा लगाते हुए कहा ऐसा अन्याय जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती वह यूनिवर्सिटी के लिए हो रहा है, लेकिन जिस दिन मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के दरवाजे पर बुलडोजर छूने भी जाएगा उसकी खबर पूरी दुनिया को देखने और सुनने को मिलेगी। आजम खान ने कहा कि अगर गेट तोड़ा जाएगा तो यह बहुत गैरकानूनी काम होगा, क्योंकि वह स्वामित्व हमारा है। जिस जमीन के बारे में कह रहे हैं यह जमीन हमारी खरीदी हुई जमीन है।

हम पर झूठा मुकदमा कायम हुआ

हम पर झूठा मुकदमा कायम हुआ

आजम ने कहा कि 23 फरवरी 2007 को उन्होंने इस जमीन का 40,23,696 रुपया जमा किया है, जिसके एवज में 8.277 हेक्टेयर उन्हें दी जानी थी जो मौके पर तकरीबन 2 हेक्टेयर कम थी। आजम खान ने कहा हम पर झूठा मुकदमा कायम हुआ है, इससे अंदाजा लगाएं हमारे ऊपर कायम किए गए बाकी मुकदमे कितने सच्चे होंगे। प्रोजेक्टर लगाकर पूरे उत्तर प्रदेश को दिखाएंगे और अगर हो सका तो हम स्पीकर से इजाजत मांगेंगे कि हम संसद में भी उस जुल्म की फिल्म दिखा सकें जो रामपुर में जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।

इल्जाम लगाने वाले फर्जी

इल्जाम लगाने वाले फर्जी

आजम खान ने कहा कि हमारा कोई काम फर्जी नहीं है। जो लोग हम पर इल्जाम लगा रहे हैं वो लोग फर्जी हैं, उनके इल्जाम फर्जी हैं। हमने ये जमीन उत्तर प्रदेश की सरकार से खरीदी है। आजम खान ने कहा हमें जो जमीन कम दी गई है, हम वो लेंगे क्योंकि हमने उसका पैसा दिया है वह जमीन हमें नहीं दे रहे हैं और उसी जमीन की तलाश के लिए ये गए थे। अगर नदी की कोई जमीन है तो उसकी नपत नदी से होगी, क्योंकि नदी घटती बढ़ती रहती है। हमारा मतलब सिर्फ इतना है कि हम से जो पैसा लिया गया है हमें उतनी जमीन दें, हमारे साथ धोखा हुआ है उस धोखे की पूर्ति करें हम न्याय चाहते हैं।

हमारी जमीन और हम ही चोर

हमारी जमीन और हम ही चोर

आजम खान ने कहा हमारी जमीन है और हम ही चोर हैं आजम खान एक बार फिर अपने ऊपर 332 आईपीसी में दर्ज हुए मुकदमे का जिक्र करते हुए कहा हम पर झूठा मुकदमा कायम हुआ है इससे अंदाजा लगाएं हमारे ऊपर कायम किए गए बाकी मुकदमे कितने सच्चे होंगे। आजम खान ने कहा हम इन तमाम सच्चाईयों की फिल्म तैयार करके प्रोजेक्टर लगाकर पूरे उत्तर प्रदेश को दिखाएंगे ओर अगर हो सका तो हम स्पीकर से इजाजत मांगेंगे कि हम संसद में भी उस जुल्म की फिल्म दिखा सके जो रामपुर में जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: नैनी सेंट्रल जेल से गुजरात शिफ्ट किए गए बाहुबली अतीक अहमद ये भी पढ़ें: नैनी सेंट्रल जेल से गुजरात शिफ्ट किए गए बाहुबली अतीक अहमद

Comments
English summary
azam khan comments on sakshi maharaj over his statement on mamata banerjee
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X