रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रामपुर उपचुनाव में हार के बाद मीडिया पर भड़के आजम, बोले- हम तो पैदाइशी अंधे हैं, आप सिर्फ सरकार की ढपली बजाओ

Google Oneindia News

रामपुर, 26 जून: उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों आजमगढ़ और रामपुर पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। ये दोनों लोकसभा क्षेत्र सपा के गढ़ माने जाते थे, जिसपर अब बीजेपी का कब्जा हो गया है। रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम रजा की हार के बाद आजम खान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। आजम खान ने न सिर्फ बीजेपी पर गड़बड़ी के आरोप लगाए बल्कि मीडिया पर जमकर बरसे।

'इसे न चुनाव कह सकते हैं न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं'

'इसे न चुनाव कह सकते हैं न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं'

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आजम खान ने कहा, ''इसे न चुनाव कह सकते हैं न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं। 900 वोट के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 6 वोट डाले गए और 500 के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 1 वोट डाला गया... जिस तरह से वोट डाले गए, हम अपने प्रत्याशी की जीत मानते हैं।''

मीडिया पर भड़के आजम, बोले- सिर्फ सरकार की ढपली बजाओ

मीडिया पर भड़के आजम, बोले- सिर्फ सरकार की ढपली बजाओ

हार की वजह पूछे जाने पर आजम खान मीडियाकर्मी पर भड़क गए। उन्होंने कहा, क्या वजह बताएं ? आप बिल्कुल नादान बन जाओ, मासूम बन जाओ, कुछ आपको नजर ही न आए। कुछ आपको दिखे ही नहीं, कुछ आप कहना ही न चाहो, बताना ही नहीं चाहो। सिर्फ सरकार की ढपली बजाओ, सिर्फ उनके पैसों पर मौज-मस्ती करो तो क्या बताएं आपको। आजम ने आगे कहा, ''आप हमें बताओगे या हम आपको बताएं। लोकतंत्र का स्तंभ आप हो या हम हैं कमजोर लोग।''

'हम तो पैदाइशी अंधे हैं, हमें क्या दिखेगा'

'हम तो पैदाइशी अंधे हैं, हमें क्या दिखेगा'

23 जून को वोटिंग के दौरान लगाए गए आरोपों पर सवाल पूछे जाने पर आजम ने कहा, ''हमनें तो सहा है, आप बताइए। हमसे क्या पूछ रहे हो। आपकी चौथी आंख क्या देख रही है। जब आप ही को नहीं दिख रहा तो हम तो पैदाइशी अंधे हैं। हमें क्या दिखेगा।''

बीजेपी के धनश्याम लोधी ने रामपुर में दर्ज की जीत

बीजेपी के धनश्याम लोधी ने रामपुर में दर्ज की जीत

बता दें, समाजवादी पार्टी का गढ़ रामपुर लोकसभा सीट पर आजम खान का सपना चूर हो गया है। रामपुर ज़िलाधिकारी रविन्द्र मादंड ने बताया कि लगभग 42 हजार से ज़्यादा मतों से भाजपा के प्रत्याशी धनश्याम लोधी जीते हैं। उन्हें जीत का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया है।

रामपुर में इतिहास रचने के बाद सीएम योगी ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा- आमजन को डबल इंजन सरकार में पूरा विश्वासरामपुर में इतिहास रचने के बाद सीएम योगी ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा- आमजन को डबल इंजन सरकार में पूरा विश्वास

Comments
English summary
Azam Khan angry reaction after Samajwadi Party candidate defeat in Rampur Lok Sabha byelection 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X