रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आजम खान पर जमीन हड़पने का एक और मुकदमा दर्ज, पीड़ित ने की इंसाफ की मांग

Google Oneindia News

रामपुर। आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। अब आजम खान सहित पूर्व क्षेत्राधिकारी आले हसन खां, पूर्व थाना अध्यक्ष कुशलवीर सिंह के खिलाफ जबरदस्ती जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। सींगनखेड़ा निवासी शख्स ने आजम सहित चार लोगों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है कि उसे 15 घंटे हवालात में रखकर कहर बरपाया गया। पीड़ित ने इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई कर इंसाफ की मांग की है।

another FIR against azam khan for land grabbing

15 घंटे हवालात में बंद कर किया प्रताड़ित

ग्राम सींगनखेड़ा मजरा आलियागंज थाना अजीमनगर निवासी असरार पुत्र अब्दुल अली ने तहरीर देकर कहा है कि आजम खान और पूर्व सीओ आले हसन खां व तत्कालीन थाना अध्यक्ष अजीमनगर ने उसके उपर जबरदस्ती जमीन कब्जाने के लिए अत्याचार और उत्पीड़न किया। जान से मारने की धमकी देते हुए उसे 15 घंटे हवालात में कैद रखा। पीड़ित असरार का कहना है कि वह गाटा संख्या 1230 का सहखातेदार है। इस जमीन से वह अपना व परिवार का पालन पोषण करता है। गांव में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण के समय उत्तर प्रदेश शासन में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान ने उसकी जमीन विश्वविद्यालय को देने के लिए नाजायज तरीके से प्रताड़ित किया। साथ ही सत्ता के बल पर जबरदस्ती उसकी भूमि को विश्वविद्यालय के नाम दर्ज कराने को कहा।

जान से मारने की दी धमकी

जुल्म बर्दाश्त करते हुए इसके लिए राजी नहीं होने पर तत्कालीन सीओ आले हसन खां, तत्कालीन अजीमनगर थाना अध्यक्ष कुशलवीर सिंह और एक अन्य ने उसको उसके घर से उठा लिया और थाने में ले जाकर प्रताड़ित किया कि या तो तू अपनी भूमि विश्वविद्यालय के नाम कर दे नहीं तो तुझे चरस, स्मैक आदि में रखकर जेल भिजवा देंगे। साथ ही इस दौरान जान से मारने की धमकी दी। असरार को 15 घंटे हवालात में रखा गया।

आजम सहित चार पर मुकदमा दर्ज

आजम खान, आले हसन खां, कुशलवीर सिंह व अन्य ने उसकी भूमि विश्वविद्यालय के अंदर ले ली। इस आरोप के आधार पर आजम खान सहित पूर्व सीओ आले हसन खां, पूर्व थाना अध्यक्ष कुशलवीर सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आईपीसी 1860 के तहत धारा 506, 389, 447, 342 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Recommended Video

अब आजम खान पर ईडी का भी शिकंजा, एफआईआर दर्ज

ये भी पढ़ें: जमीन हड़पने के मामले में आजम खान को हो सकती है 10 साल की जेल, हाईकोर्ट पहुंचे 26 किसानये भी पढ़ें: जमीन हड़पने के मामले में आजम खान को हो सकती है 10 साल की जेल, हाईकोर्ट पहुंचे 26 किसान

Comments
English summary
another FIR against azam khan for land grabbing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X