रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मौलाना ने रखा आजम की गिरफ्तारी पर इनाम, कहा- पकड़ने वाले को दूंगा 50 हजार रुपए

Google Oneindia News

रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही है। आजम खान के विरोध में अब रामपुर के एक मौलाना उतर आए हैं। उन्होंने खुलेआम ऐलान किया है कि आजम खान का पता बताने वाले और पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25-25 हजार रुपए इनाम उनकी तरफ से दिया जाएगा। मौलान के ऐलान के बाद सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में काफी आक्रोश है।

मौलाना ने किया ऐलान

मौलाना ने किया ऐलान

रामपुर के मोहल्ला मदरसा कोहना निवासी मौलाना बाबू खान ने आजम खान पर 50 हज़ार का इनाम रखा है। बाबू खान की मानें तो आजम खान ने रमजान के महीने में हमारा जामिया सादिया मदरसा शहीद किया और 3 दिन बाद मुझे जेल में बंद कर दिया। वहीं जेल में भी हमें काफी प्रताड़ित किया जाता था। मैंने इसलिए उन पर इनाम रखा है क्योंकि आज तक देश के किसी भी सांसद पर इतने मुकदमे दर्ज नहीं हुए हैं।

83 मुकदमे दर्ज फिर भी नहीं हो रही गिरफ्तारी

83 मुकदमे दर्ज फिर भी नहीं हो रही गिरफ्तारी

मौलाना बाबू अली ने कहा कि आजतक हिंदुस्तान में किसी सांसद के ऊपर पर 83 मुकदमे दर्ज नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि 83 मुकदमे दर्ज होने के बाद भी पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है। ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी आजम खान का पता बताएगा उसको 25 हजार रुपए और पकड़ने वाली पुलिस टीम को भी 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

आजम की दिवंगत मां पर भी दर्ज हुआ मुकमदा

आजम की दिवंगत मां पर भी दर्ज हुआ मुकमदा

जिला जेल में जिस जगह पर कभी फांसीघर था, उस जमीन पर सांसद आजम खान के रिश्तेदारों और करीबियों का कब्जा है। डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने राजस्व विभाग की टीम से जांच कराई। जांच में पाया कि जमीन श्रेणी सात (सरकारी) की है। नायब तहसीलदार कृष्ण गोपाल मिश्रा की तहरीर के आधार पर थाना गंज पर आजम खान की दिवंगत मां समेत 37 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया है। बता दें कि करीब 6 साल पहले सांसद आजम खान की मां अमीर जहां बेगम का देहांत हो चुका है।

ये भी पढ़ें:- आजम खान की दिवंगत मां समेत 37 के खिलाफ धोखाधरी का केस दर्ज, ये है वजहये भी पढ़ें:- आजम खान की दिवंगत मां समेत 37 के खिलाफ धोखाधरी का केस दर्ज, ये है वजह

Comments
English summary
announced A reward of 50 thousand on-the arrest of Azam Khan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X