राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सिपाही और महिला ASI खुद मरे या किसी ने गोली मारी? पुलिस को CCTV में दिखी अब संदिग्ध कार

Google Oneindia News

राजकोट। गुजरात में गुरुवार को राजकोट के कालवाड़ रोड इलाके में स्थित आवास योजना के क्वार्टर से महिला एएसआई और पुरुष कॉन्स्टेबल की लाशें बरामद हुईं। उनकी पहचान 28 वर्षीय एएसआई खुशबुबेन कानाबार एवं 30 वर्षीय रविराजसिंह जडेजा के रूप में हुई थी। शुरूआती पड़ताल में पुलिस ने आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई, मगर अब सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध कार दिखने पर यह मामला हत्या का लगने लगा है।

सिपाही और महिला एएसआई के अलावा कोई तीसरा भी था

सिपाही और महिला एएसआई के अलावा कोई तीसरा भी था

संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने उस मकान के पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया है। जिसमें संदिग्ध कार दिखी। बताया जाता है कि रात के 11.06 मिनट को रविराजसिंह की क्रेटा कार स्टार्ट होती है और संदिग्ध कार के पास खड़ी रहती है। बाद में संदिग्ध कार बाहर निकलती है, जिसके पीछे ही रविराजसिंह की क्रेटा भी बाहर जा रही है। 11.52 को संदिग्ध कार फिर से बिल्डिंग में आती है, उसके ठीक एक मिनट के बाद ही रविराजसिंह की कार भी आती है। फिर, संदिगध कार के पीछे ही पार्क होती है।

देर रात 2.42 मिनट पर संदिग्ध कार का चालक आता है और तेजी से ई-विंग का चक्कर लगाकर बाहर निकल जाता है। अभी तक इस पूरे मामले में रविराजसिंह और खुशबू की भूमिका ही चर्चा में थी। लेकिन दोनों की मौत 2.00 से 2.30 बजे के दौरान हुई है और 2.42 को ही संदिग्ध कार का चालक तेज गति से कार लेकर निकलता दिखाई देता है। जिसके बाद से उन दोनों की मौत के मामले में तीसरा व्यक्ति शामिल होने का संदेह है।

खुशबू द्वारा एबॉर्शन कराया गया था?

खुशबू द्वारा एबॉर्शन कराया गया था?

जांच में यह भी सामने आया है कि खुशबुबेन कानाबार और रविराजसिंह जडेजा के बीच प्रेमसंबंध थे। खुशबू के परिजनों को खुशबू की हत्या का संदे है। वहीं, पुलिस को यह भी लग रहा है कि खुशबू द्वारा एबॉर्शन भी करवाया गया था। यानी, वह गर्भवती हो गई थी।

खुशबू के साथी की रिवॉल्वर भी वहीं से मिली

खुशबू के साथी की रिवॉल्वर भी वहीं से मिली

पुलिस को मौका-ए-वारदात से खुशबू के साथी एएसआई कुछड़िया की रिवॉल्वर भी मिली है। जिसके चलते पुलिस द्वारा उनकी भी पूछताछ की जा रही है। ऐसे में संदिग्ध कार के फुटेज मिलने पर पुलिस ने अन्य कोई भी शामिल होने की दिशा में जांच शुरू कर दी है।

दोनों की मौत सर्विस रिवॉल्वर की गोली से हुई

दोनों की मौत सर्विस रिवॉल्वर की गोली से हुई

उधर, आवास योजना वाला वह क्वार्टर खुशबुबेन का ही है। यहीं से दोनों की लाशें बरामद हुईं। दोनों की मौत सर्विस रिवॉल्वर की गोली से हुई। पुलिस द्वारा वहां से लाशों को पोस्टमॉर्टम के ​लिए भेज दिया गया। अब आए रोज इस मामले में नई-नई बातें सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात में सिपाही और महिला ASI की रात में उनके ही क्वार्टर पर गोली लगने से मौत, दोनों के बीच थे प्रेम-संबंध

Comments
English summary
Watch video: Woman ASI and constable death case; Police caught Suspicious car in CCTV
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X