राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नशे में धुत पति को पत्नी ने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर मरवा दिया, घर पर 2 बेटियां बेसहारा हो गईं

Google Oneindia News

Gujarat News, वडोदरा। गुजरात में वडोदरा के पांजरापोल क्षेत्र में दो दिन पहले एक ट्रांसपोर्टर का मर्डर हुआ था। उसकी लाश एक कार से बरामद हुई थी। क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड की जांच संभाली। सीसीटीवी फुटेज के सहारे करीब 48 घंटे बाद ही हत्यारे क्राइम ब्रांच के हाथ लग गए। ट्रांसपोर्टर की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी भतीजे से कराई थी। दोनों ने शराब के नशे में धुत ट्रांसपोर्टर को गले में फंदा डालकर साजिशन मार डाला।

प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर पत्नी ने की ट्रांसपोर्टर की हत्या

प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर पत्नी ने की ट्रांसपोर्टर की हत्या

पुलिस के मुताबिक, शहर के खोडियार नगर में रहने वाले और ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले दालचंद उर्फ रमेश खटीक की लाश 15 मई दोपहर को बरामद हुई थी। उसके परिजनों ने बताया कि वह दो लाख रुपये लेकर घर से निकला। उन रुपयों पर उसकी पत्नी जशोदाबेन की नजर थी, तो उसने अपने भतीजे प्रेमचंद से रमेश खटीक को ठिकाने लगाने की साजिश रची। दरअसल, जशोदाबेन के प्रेमचंद से प्रेम संबंध थे, इसलिए भी वह अपने पति से दूर होना चाहती थी।

नशे में करता रहता था पत्नी से झगड़ा

नशे में करता रहता था पत्नी से झगड़ा

पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि एक सीसीटीवी में पत्नी और भतीजा चलकर घर जाते दिखे। उसी के सहारे जांच शुरू हुई। मृतक के बारे में यह बात पता चली है कि वह शराब का धंधा करने के साथ-साथ अफीम का भी आदी थी। वह हर रोज नशे में धुत होकर पत्नी जशोदा से झगड़ा करता था। पुलिस को जिस क्षेत्र में उसकी लाश मिली, उसके आसपास के सीसीटीवी खंगाले। हत्या के समय खोडियार नगर स्थित सीसीटीवी में पुलिस को जशोदाबेन समेत भतीजा वहां लौटते हुए घर जाते दिखे। फिर उन्हें पकड़ लिया गया और कुबूल कराया।

15 दिनों पहले पहले लगी थी अवैध संबंध की भनक

15 दिनों पहले पहले लगी थी अवैध संबंध की भनक

बताया जाता है कि 15 दिनों पहले दालचंद को पति और भतीजे, दोनों के संबंध का पता चल गया था। ​इस वजह से वह जशोदाबेन को बुरी तरह पीटता था। जशोदाबेन का कहना है कि उसके अत्याचार से मुक्ति पाने के लिए ही उसने पति के गले में नायलॉन की रस्सी डाली और उसे खींचकर उसको मौत के घाट उतार दिया। यह घटना 14 मई की रात है।

पिता की हत्या और मां के जेल जाने से दो बेटियां बेसहारा हुईं

पिता की हत्या और मां के जेल जाने से दो बेटियां बेसहारा हुईं

फ़िलहाल पुलिस ने जशोदाबेन और प्रेमचंद को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। मृतक दालचंद की 13 और 14 साल की दो बेटियां भी है। पिता की हत्या और माता को जेल होने से दोनों बेसहारा हो गई हैं। माता के नाजायज संबंधों और पिता की बुरी आदतों के चलते उनके बुरे दिन आ गए।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
wife kills husband with lover
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X