राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'वायु' की तबाही से बचे गुजरात में मूसलाधार बारिश, सोमनाथ का शॉपिंग सेंटर पानी से भरा, देखें वीडियो

Google Oneindia News

राजकोट। चक्रवात वायु का खतरा टल चुका है। यह पोरबंदर और सौराष्ट्र के कुछ तटीय क्षेत्रों से टकराते हुए निकला। अब गुजरात में धुंआधार बारिश हो रही है। समुद्र से उूंची लहरें उठ रही हैं और तेज हवाएं चल रही हैं। गिर सोमनाथ जिले स्थित सुप्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के करीब स्थित सोमनाथ शॉपिंग सेंटर में पानी भर गया है। जिसकी वजह से इलाके में जलभराव हो गया है और व्यापारियों एवं ग्राहकों को खास दिक्कत हो रही है। सोमनाथ के तलाला, सूत्रापाडा और जंगल क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण बहुत से घर पानी से घिर गए हैं। संवाददाता ने वहां से कुछ वीडियो भेजे, जिनमें देखा जा सकता है कि किस कदर बारिश हुई और पानी भर गया।

watch-video-heavy-rain-in-gujarat-after-cyclone-vayu

गुजरात में यहां हो रही जोरदार बारिश
राज्य के तलाला और सूत्रपडा में पिछले 24 घंटे में 6 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वेरावल, कोडिनार, गीर गढ्डा और ऊना में भी एक से दो इंच बारिश हुई है। पोरबंदर, भावनगर, और गोंडल में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। साथ ही अमरेली, द्वारका समेत अन्य तटीय इलाकों में भी सुबह से धीमी बारिश हो रही है। राजकोट में सिर्फ 15 मिनट धुंआधार बारिश होने पर ही कई क्षेत्रों में बिजली की समस्याएं सामने आई।

साल की पहली बार से किसानों में खुशी की लहर
सौराष्ट्र के लगभग तमाम क्षेत्रों में बारिश हुई है। जिसको लेकर किसानों में खुशी का माहौल दिखाई दिया। कई इलाकों में किसानों द्वारा मुंगफली की बुआई कर दी गई थी। इस बारिश के कारण किसानों की इस फसल को नया जीवन मिला है। हालांकि, आने वाले समय में बारिश कैसी होगी? इसको लेकर चिंताएं भी बनी हुई हैं। बतादे कि, मौसम विभाग द्वारा सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: नहीं होगी तबाही, अब गुजरात में भारी बारिश कराते हुए निकल जाएगा यह भी पढ़ें: नहीं होगी तबाही, अब गुजरात में भारी बारिश कराते हुए निकल जाएगा "वायु", तेज रफ्तार से पाकिस्तान की ओर मुड़ा

Comments
English summary
watch-video-heavy-rain-in-gujarat-after-cyclone-vayu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X