राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'वायु' से बेखबर होकर लहरों का मजा ले रहे थे ये लोग, वीडियो में देखिए क्या हाल हुआ

Google Oneindia News

दीव। गुजरात के पास अरब सागर में जब चक्रवात 'वायु' का खतरा मंडरा रहा था तो सरकार और सुरक्षा बलों ने लोगों को समुद्र तटीय क्षेत्रों से दूर रहने को कहा था। 'वायु' की शक्ति का अंदाजा लगाते हुए सरकार ने 3 लाख से ज्यादा लोगों को सु​रक्षित स्थानों पर भी भिजवाया। मगर, इसी बीच कुछ लोग ऐसे थे, जिन्हें इतनी विकट परिस्थिति में भी मौज-मस्ती सूझ रही थी। कुछ प्रवासी समुद्री किनारे बैठकर लहरों का आनंद ले रहे थे। उनके द्वारा खेले जा रहे खेल में जब परिवार का एक सदस्य जब बहने लगा तो अफरा-तफरी मच गई। अब इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि लोग बहते-बहते कैसे बचे।

भयंकर तूफान से पूरे गुजरात में थी दहशत, तब ये कर रहे थे मस्ती

भयंकर तूफान से पूरे गुजरात में थी दहशत, तब ये कर रहे थे मस्ती

संवाददाता के अनुसार, यह वीडियो दीव के गंगेश्वर मंदिर के पास स्थित किनारे का है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि जब तूफान आने की घोषणा की गई थी, उसके दो दिन पहले से ही ये लोग समुद्र तटीय क्षेत्र में छुट्टियां एंजॉय करने आए। मगर, वे चेतावनी सुनकर भी वहां से नहीं गए। जिसके बाद मुश्किल में फंस गए।

बिना किसी रोक-टोक लहरों से खेल रहा शख्स बहने लगा

बिना किसी रोक-टोक लहरों से खेल रहा शख्स बहने लगा

इस वीडियो में आप ये साफ देख सकते हैं कि समुद्र से दूर रहने की हिदायत के बावजूद ये प्रवासी बिना किसी रोक-टोक लहरों से खेल रहे हैं। इतना ही नहीं, एक सदस्य पानी में भी बहने लगा। हालांकि, उसे बचा लिया गया।

वीडियो देखकर लोगों ने सुनाईं खरी-खोटी

वीडियो देखकर लोगों ने सुनाईं खरी-खोटी

लोग इस वीडियो को देख-देखकर इन प्रवासियों को बुरा-भला कह रहे हैं। सोशल साइट्स पर कई लोगों ने भड़ास निकाली कि जहां 60 लाख लोग चक्रवातीय तूफान की वजह से दहशत में थे, वहीं ये प्रवासी मौज-मस्ती में मग्न थे। कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर यहां तक कह दिया कि बह जाते तो अच्छा होता। वहीं, कई ने कहा कि दिन अच्छे थे जो विनाशकारी तूफान की दिशा बदल गई।

10 फीट ज्यादा ऊंची लहरें उठीं, मंदिर तबाह हो गया

10 फीट ज्यादा ऊंची लहरें उठीं, मंदिर तबाह हो गया

बहरहाल, वायु का संकट टल चुका है, किंतु समुद्र में ज्वार आ रहे हैं। समुद्र का जलस्तर घट-बढ़ रहा है। गुजरात में कच्छ और सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में 10 फीट ज्यादा ऊंची लहरें उठ रही हैं। इन्ही लहरों की वजह से पोरबंदर स्थित भूतनाथ महादेव का मंदिर भी तबाह हो गया था। किनारे बांधी गई कई बोट्स को भी नुकसान हुआ।

<em>वीडियो: समुद्र में उठे चक्रवात वायु का असर गुजरात के तटीय जिलों में, सोमनाथ मंदिर धूल से घिर गया</em>वीडियो: समुद्र में उठे चक्रवात वायु का असर गुजरात के तटीय जिलों में, सोमनाथ मंदिर धूल से घिर गया

Comments
English summary
Watch video: Cyclone Vayu Changes Course, but these people trapped between sea waves
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X