राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में 11 लोगों ने हमला कर ऑटो वाले को मार डाला, परिजनों ने नहीं उठने दी लाश

Google Oneindia News

राजकोट. गुजरात में राजकोट के जामनगर रोड पर चार दिन पहले ऑटो पार्क करने को लेकर एक बवाल हुआ था। जिसमें 11 लोगों की भीड़ ने 36 वर्षीय भूपतभाई जाखलिया को बुरी तरह पीटा था। गंभीर रूप से घायल भूपत को पहले राजकोट और बाद में अहमदाबाद के अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उसकी जान नहीं बच पाई। पुलिस उसकी लाश को लेकर उसके घर पहुंची। घर पर लोग भूपत का हाल देखकर गुस्सा हो गए। भूपत के परिजनों और संबंधियों ने लाश लेने से मना कर दिया। उसके बाद पथराव शुरू हो गया। पुलिस को काफी चोटें आईं।

watch video: auto driver murder by 11 people at rajkot

संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने भी उपद्रव को शांत करने के लिए लाठीचार्ज किया। बाद में उच्चाधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ। पता चला है कि सोमवार को जामनगर रॉड स्थित माधापर चौकड़ी के पास भूपतभाई ने अपनी ऑटो पार्क की थी। तभी ऑटो साइड में पार्क करने की बात को लेकर जयदीप हुम्बल समेत 11 लोगों का उससे झगड़ा हुआ। उन लोगों ने लाठी और पाइप से भूपत को मारा। जहां उसके हाथ-पांव टूट गए और शरीर पर गहरे जख्म आए।

बाद में किसी तरह भूपत को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। उसके बाद उसे अहमदाबाद भेजा गया था। जहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से उसकी 5 वर्षीय बेटी तुलसी और दो साल की निशा के सर से पिता का साया उठ गया। परिजनों में शोक छा गया। वहीं, वे भूपत के हत्यारों के खिलाफ गुस्से से लाल-पीले हो गए। परिजनों ने पहले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की और भूपत की लाश लेने से मना कर दिया।

पुलिस से उनकी नोंक-झोंक हुई और फिर पथराव होने लगा। पुलिस ने भूपत के कई हत्यारोपियों को पकड़ा। तब जाकर मामला कुछ शांत ​हुआ और मृ​तक के परिजनों ने लाश स्वीकार की। अब इस घटना से जुड़े वीडियो सामने आए हैं। उनमें घटना के बाद की स्थिति को देखा जा सकता है।

पढ़ें: घर से निकलते ही बंदरों ने किया अटैक, भागते-भागते शख्स ने ऐसे बचाई जानपढ़ें: घर से निकलते ही बंदरों ने किया अटैक, भागते-भागते शख्स ने ऐसे बचाई जान

Comments
English summary
watch video: auto driver murder by 11 people at rajkot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X