राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा की पत्नी ने पर्सनल सेविंग से कोरोना पीड़ितों के लिए 21 लाख दिए, VIDEO

Google Oneindia News

राजकोट। क्रिकेटर रवीन्द्र जाडेजा की पत्नी रीवाबा ने 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत' (पीएम-केयर्स) कोष में 21 लाख रुपए अनुदान देने का फैसला लिया है। पीएम-केयर्स फंड की यह रकम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं इससे पीड़ित लोगों की सहायता के लिए इस्तेमाल की जाएगी। रीवाबा ने मंगलवार को कहा कि, मैंने तय किया है कि, देश पर पसरे कोरोना-संकट से निपटने के लिए अन्य सक्षम लोगों की तरह हम भी कुछ योगदान दें। कोरोना पीड़ितों के लिए मैं अपनी पर्सनल सेविंग से 21 लाख रुपए बतौर फंड जमा कर रही हूं।''

रीवाबा ने यह बताया कोरोना से बचने का उपाय

रीवाबा ने यह बताया कोरोना से बचने का उपाय

रीवाबा ने एक वीडियो भी बनाया।​ जिसमें उन्होंने कहा, ''मैं आप लोगों से अपील करती हूं कि, पीएम मोदी द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और देश को कोरोना वायरस से बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। क्योंकि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय यही है।''
इससे पहले रीवाबा ने पति रवीन्द्र जाडेजा के साथ वीडियो के जरिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की थी। उन्होंने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की थी। रवींद्र और रिवाबा ने वीडियो में कहा था कि कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों में जागरूकता लाना आवश्यक है। पीएम की अपील पर हम कहना चाहते हैं कि, लोग अपने घरों से न निकलें और सरकार का सहयोग करें।'

PM-CARES का गठन पीएम मोदी ने किया था

PM-CARES का गठन पीएम मोदी ने किया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत' (PM-CARES फंड) कोष की स्थापना हाल ही की है। उन्होंने खुद इस बारे में लोगों से आग्रह किया। कहा कि यह मेरे साथी भारतीयों से मेरी अपील है कि वे कृपया कर पीएम-केयर्स फंड में योगदान करें। यह फंड आगे भी आने वाले समय में इसी तरह की संकटपूर्ण स्थितियों से सामना करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि 'पीएम-केयर्स फंड' छोटे से छोटे दान को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि आइए हम भारत को स्वस्थ बनाने और अपनी भावी पीढ़ियों को अधिक समृद्ध बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

‘पीएम केयर्स फंड’ में यूं कर सकते दान

‘पीएम केयर्स फंड’ में यूं कर सकते दान

आप (नागरिक और संगठन यानी कोई भी) सरकारी वेबसाइट pmindia.gov.in पर जा सकते हैं और निम्नलिखित विवरणों का उपयोग करके ‘पीएम केयर्स फंड' में दान कर सकते हैं।

खाते का नाम: PM CARES
खाता संख्या: 2121PM20202
IFSC Code: SBIN0000691
Swift Code: SBININBB104
बैंक और शाखा का नाम: भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मुख्य शाखा
यूपीआई आईडी: pmcares@sbi

भुगतान के निम्नलिखित माध्यम वेबसाइट pmindia.gov.in पर उपलब्ध हैं-

भुगतान के निम्नलिखित माध्यम वेबसाइट pmindia.gov.in पर उपलब्ध हैं-

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड
इंटरनेट बैंकिंग
यूपीआई (भीम, फोनपे, अमेजन पे, गूगल पे, पेटीएम, मोबिक्विक)
RTGS/NEFT
इस कोष में दी जाने वाली दान राशि पर धारा-80 (जी) के तहत आयकर से छूट दी जाएगी।

जनता कर्फ्यू को क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा ने किया सपोर्ट, बीवी रीवाबा भी यह बोलींजनता कर्फ्यू को क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा ने किया सपोर्ट, बीवी रीवाबा भी यह बोलीं

Comments
English summary
Watch: Cricketer Ravindra jadeja wife reeva solanki Donate Rs 25 lakh rupees to PM CARES Fund
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X