राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मूसलाधार बारिश से राजकोट में पानी ही पानी, अंडर ब्रिज में ऐसे फंसी बस, गले तक की मुसीबत से बचाईं सवारियां

Google Oneindia News

राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले में पिछले 24 घंटों से तेज बारिश हो रही है। यहां उमवाडा अंडर ब्रिज में अचानक पानी इतना बढ़ गया कि वहां से निकल रही एक एसटी बस उसमें फंस गई। तब बस में करीब 15 लोग सवार थे। उन्हें फंसा देखकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े। कई फीट पानी के बीच स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को एक-एककर खिड़कियों से बाहर निकाला। उसके बाद जेसीबी मशीन से बस को बाहर निकाला गया।

Recommended Video

मूसलाधार बारिश से राजकोट में पानी ही पानी, अंडर ब्रिज में ऐसे फंसी बस
गले तक मुसीबतों की बारिश हुई

गले तक मुसीबतों की बारिश हुई

संवाददाता ने जो वीडियो भेजे, आप देख सकते हैं कि क्या हाल हुआ। बताया जा रहा है कि, गोंडल शहर में बुधवार रात से जारी बारिश में 8 घंटे में ही 4 इंच बारिश बरसा। वहीं, पूरे राजकोट जिले में पिछले 24 घंटों से तेज बारिश जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि नए साइक्लोनिक सर्क्युलेशन सिस्टम के साथ बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के चलते यह बारिश हो रही है।

ओमवाडा अंडरब्रिज में​ फंसी बस

ओमवाडा अंडरब्रिज में​ फंसी बस

गोंडल मे बारिश के कारण ओमवाडा अंडरब्रिज में​ जिस तरह पानी भरा, उससे बस में सवार लोग सहम गए। एसटी बस पानी के बीचो बीच फंस गई थी। जिसके चलते कई यात्रियों की हालत खराब हो गई। कुछ बच्चों को गोद में बिठाकर निकाला गया। वहीं, महिलाओं को हाथ पकड़कर गले तक भरे पानी से बाहर किया गया।

सौराष्ट्र में मूसलाधार बारिश, राजकोट के ब्रिज से मझधार में बही कार, ड्राइवर की मौत- VIDEOसौराष्ट्र में मूसलाधार बारिश, राजकोट के ब्रिज से मझधार में बही कार, ड्राइवर की मौत- VIDEO

कहां से आ रही थी यह सरकारी बस?

कहां से आ रही थी यह सरकारी बस?

अंडर ब्रिज में जो सरकारी बस फंसी वह दरअसल गोंडल-पावागढ रूट पर दौड़ती है। दमकल विभाग एवं पुलिस ने बचाव कार्य को पूरा किया। इस सरकारी बस को रस्सियों से खींचकर और जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। संवाददाता ने कहा कि, अभी जसदण शहर में भी तेज बारिश जारी है। जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है।

पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप पेड़ गिरा

पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप पेड़ गिरा

शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक वर्षों पुराना पेड़ भी गिर पड़ा है। उस पेड़ को वहां से हटाया जा रहा है। यहां मार्केट में भी पानी भर गया है, जिससे दुकानदारों के काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Comments
English summary
Heavy Rainfall In rajkot, a Bus Trap In Flood Water in the underbridge Gondal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X