राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की बीवी रीवाबा लोकसभा चुनाव लड़ेंगी? खुद दिए ऐसे सवालों के जवाब, वीडियो

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, जामनगर। क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की बीवी रीवाबा (Cricketer Ravindra Jadeja wife reeva solanki) लोकसभा चुनाव (general election 2019) लड़ेंगी, ऐसे सवाल सोशल मीडिया पर और जडेजा के प्रशंसकों द्वारा खूब किए जा रहे हैं। गुजरात में प्रदेश भाजपा के भी कई नेता रीवाबा के चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। यहां तक कि उनके लिए सीट का नाम भी सामने आ गया, वह है जामनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र।

VIDEO: Cricketer Ravindra Jadeja wife reeva solanki statement on general election 2019

हालांकि, रीवाबा चुनाव लड़ेंगी, ऐसी बातों का जवाब अब खुद उन्होंने एक वीडियो जारी कर दिया है। रीवाबा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी कह देते हैं। वहीं, एक समर्थक भावनाबा जडेजा द्वारा भाजपा की आलोचना किए जाने पर उन्होंने कहा कि इससे मुझे ठेस नहीं पहुंची है।

बता दें कि सत्ताधारी भाजपा ने जामनगर लोकसभा सीट के लिए पूनमबेन माडम के नाम को आगे बढ़ाया है। वैसे जो उम्मीदवार चुने जा सकते थे उनमें जडेजा की पत्नी रीवाबा का भी नाम शामिल था। मगर, केंद्रीय नेतृत्व ने पूनमबेन माडम के नाम को फाइनल करने का फैसला ले लिया। ऐसे में रीवाबा की समर्थक भावनाबा जडेजा नाराज हो गईं और उन्होंने भाजपा को खरीखोटी सुनाईं।

<em>पढ़ें: रेशमा ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, बोलीं- कोई टिकट दे या ना दे, अब मैं तो मैदान में आऊंगी</em>पढ़ें: रेशमा ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, बोलीं- कोई टिकट दे या ना दे, अब मैं तो मैदान में आऊंगी

भावनाबा जडेजा ने इसे क्षत्रिय समाज की अवहेलना बताया। अब रीवाबा ने उनके द्वारा की गई बातों का खंडन किया है। बकौल रीवाबा, ''भावनाबा मेरा नाम लेकर क्षत्रिय समाज की बात कर रही हैं। किंतु वह अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से ज्यादा कुछ नही हैं। उनके द्वारा क्षत्रिय समाज को गलत रास्ते पर ले जाने का प्रयास किया गया है। जिसका मैं समर्थन नहीं करती हूं। हमारे समाज के ही हकुभा जडेजा को कैबिनेट में शामिल कर भाजपा ने समाज को प्रतिनिधित्व दिया है। ऐसे में मुझे टिकट मिलने या न मिलने से कोई फर्क नही पड़ता है। मैं प्रधानमंत्री की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ी हूंं। लोकसभा चुनाव की टिकट के लालच में नहीं।''

VIDEO: Cricketer Ravindra Jadeja wife reeva solanki statement on general election 2019

पढ़ें: रविन्द्र जड़ेजा की बीवी रिवाबा बीजेपी में शामिल, ये हैं उनके करियर और आगामी चुनाव लड़ने की कहानी

क्या कहा था भावनाबा जडेजा ने?
नेशनल वुमन्स पार्टी की प्रेसिडेंट भावनाबा जडेजा ने कहा था कि भाजपा द्वारा एक लॉलीपॉप की तरह करणीसेना की अध्यक्ष रिवाबा को शामिल कर लिया गया। समाज मानता था कि उनको लोकसभा चुनावों का टिकट दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं कर भाजपा ने समाज की आशाओं पर पानी फेर दिया है। अब मैं जामनगर से चुनाव लड़ूंगी और जीतकर दिखाउंगी।''

पढ़ें: क्रिकेटर जडेजा की पत्नी रीवाबा गुजरात की इस सीट से चुनाव लड़ने की रेस में, सबसे ज्यादा पूनम के चर्चे

Comments
English summary
Cricketer Ravindra Jadeja wife reeva solanki talk on her Claiming in general election 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X