राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: हाईवे पर 10 फीट के मगरमच्छ को देख लोगों की बंध गई घिग्घी, काबू करते थकी रेस्क्यू टीम

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, कोडिनार। गुजरात के कोडिनार में मगरमच्छों का तालाब से निकलकर सार्वजनिक जगहों पर आवागमन पिछले एक महीने में काफी बढ़ गया है। कुंडों में पानी की कमी की वजह से और तेज गर्मी के चलते मगर सड़क पर आ जाते हैं। कुछ स्थानीय निवासियों के घर में भी घुस जाते हैं। यहां महीनेभर में ही रेस्क्यू टीम द्वारा 7 मगरमच्छों को रेस्क्यू किया गया है। बुधवार को फिर एक मगरमच्छ हाईवे पर आ गया। उसे देख वहां से गुजरते लोगों की घिग्घी बंध गई, साथ ही वाहन चालकों में खलबली मच गई।

10 फीट के मगरमच्छ को काबू करने में 8 कर्मियों के छूटे पसीने

10 फीट के मगरमच्छ को काबू करने में 8 कर्मियों के छूटे पसीने

सूचना पर घटनास्थल पहुंची रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को काबू में करने की कोशिश की। मगर, रेस्क्यू टीम के मेंबर्स को देख मगरमच्छ वहां से भागने लगा। वह रोनाज गांव के पास अमरेली स्टेट हाइवे किनारे खड़े पेड-पौधों के झुरमुठ में छिपने लगा। काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम के मेंबर्स उसे पकड़ पाए। रेस्क्यू टीम के मेंबर्स की संख्या 8 थी और वे जामवाला और कोडिनार के जंगल से आए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस विकराल मगरमच्छ की लंबाई 10 फीट से भी ज्यादा रही होगी।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

कोई पकड़ न सके इसलिए गन्ने के खेत में घुस गया

कोई पकड़ न सके इसलिए गन्ने के खेत में घुस गया

इससे पहले इंचवड़ गांव में भी एक तीन फीट लंबा मगरमच्छ किसान के घर में आ घुसा था। जिसे पकड़ने में भी वनकर्मियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। पास में ही मधकोश होने की वजह से लगभग डेढ़ घंटे की जहमत के बाद वह काबू में आया। बताया जा रहा है कि हाल ही जो मगरमच्छ पकड़ा गया, वह रेस्क्यू टीम पर भारी पड़ गया था। वह पानी से भरे गन्ने के खेत में घुस गया था।

पढ़ें: गांवों में घुसकर लड़कियों को निशाना बना रहा तेंदुआ, इस बार 7 साल की मासूम पर झपटापढ़ें: गांवों में घुसकर लड़कियों को निशाना बना रहा तेंदुआ, इस बार 7 साल की मासूम पर झपटा

तेंदुए और मगरमच्छों की वजह से दहशत में मानव-बस्ती

तेंदुए और मगरमच्छों की वजह से दहशत में मानव-बस्ती

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि वनविभाग मगरमच्छ और तेंदुए जैसे खूंखार प्राणियों से मानव-बस्तियों की रक्षा नहीं कर पा रहा है। गिरसोमनाथ क्षेत्र में तेंदुए और मगरों के घुसने की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ रही हैं। इनके वजह से लोग दहशत में जी रहे हैं।

पढ़ें: पिता को बचाने के लिए खतरनाक जानवर से भिड़ गया बेटा, 10 मिनट तक बिना डरे लड़ा और चंगुल से छुड़ा लियापढ़ें: पिता को बचाने के लिए खतरनाक जानवर से भिड़ गया बेटा, 10 मिनट तक बिना डरे लड़ा और चंगुल से छुड़ा लिया

Comments
English summary
Rajkot: A 10-foot-long crocodile was rescued by forest officials from Kodinar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X