राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेरिका के शहर का मेयर चुना गया यह गुजराती, जानिए कैसे पाया मुकाम

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। गुजरात से अमेरिका जा बसे नरेशभाई सोलंकी को वहां के एक शहर में मेयर चुन लिया गया है। 2007 से 2015 तक 8 साल तक वह प्लानिंग कमिश्नर की पोस्ट पर रहे। जिसके बाद 2015 में पहली बार सेरोटिस सिटी काउंट में उनका सिलेक्शन हुआ। बता दें कि, नरेशभाई का मूल निवास स्थान उपलेटा है।

2007 से 2015 तक प्लानिंग कमिश्नर रहे

2007 से 2015 तक प्लानिंग कमिश्नर रहे

नरेशभाई के परिजनों के अनुसार, अमेरिका जाकर नरेशभाई वर्ष 1988 से ही सेरोटिस शहर में बस गए। जिसके बाद 2007 से 2015 तक के लिए उन्हें सेरोटिस के प्लानिंग कमिश्नर का पद सौंपा गया। वर्ष 2015 में पहली बार सेरोटिस सिटी काउंट में उनको चुना गया। इसके अलावा वह केलिफोर्निया की रिटेल ग्रोसरी सुपरमार्केट कंपनी के सीईओ और प्रेसिडेंट भी रहे। उनके परिवार में पत्नी प्रीतिबेन और दो बच्चे जय और मेहुल भी हैं।

भारत की GIFT CITY दुनिया में तीसरे नंबर की फाइनेंशियल ​सिटी बनी, यहां 8 हजार से ज्यादा लोगों को मिला रोजगारभारत की GIFT CITY दुनिया में तीसरे नंबर की फाइनेंशियल ​सिटी बनी, यहां 8 हजार से ज्यादा लोगों को मिला रोजगार

परिजन दे रहे बधाईयां

परिजन दे रहे बधाईयां

नरेशभाई के बारे में बताते हुए उनके संबंधियों ने कहा कि वे उनकी इस कामयाबी से बहुत खुश हैं। आज के समय में गुजराती लोग दुनियाभर में बसे हैं। यह भी कहा जाता है कि कोई गुजराती जहां भी जाता है, वहां एक अलग पहचान बनाकर ही दम लेता है। यह बात एक बार फिर सच साबित हुई है।' नरेशभाई को बहुत सी जगहों से शुभकामनाओं के संदेश मिल रहे हैं।

अपने बारे में क्या कहते हैं सोलंकी?

अपने बारे में क्या कहते हैं सोलंकी?

बता दें कि, 2015 में जब सेरिटोस मतदाताओं ने उन्हें कॉन्सिल का मेंबर चुना तो कार्यालय में उनका पहला कार्यकाल 2019 तक तय हुआ। इस साल वह समाप्त हो रहा है, इसी बीच वह मेयर चुन लिए गए। मार्च 2015 में अपने एक कैंपेन के दौरान उन्होंने कहा था कि वह सिटी में रहने वाले लोगों से कई महीनों तक मीटिंग करते रहे। यही वो दिन है जिसका सबको इंतजार था इस बात का कि सिटी काउंसिल में कौन प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होंने लिखा कि वह उन सभी लोगों के आभारी हैं, जिन्होंने उनके कैंपेन में हिस्सा लिया और उनका साथ दिया।

लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात की सभी सीटों की जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
Upleta's naresh solanki selection of mayor in cerotis city of america
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X