राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घर से तालाब में कपड़े धोने आई थीं 3 बहनें, 1 डूबने लगी तो 2 बचाने कूद गईं, तैराक 1 को ही बचा पाए

Google Oneindia News

मोरबी। गुजरात में मोरबी के नवी टिम्बडी गांव में तीन बहनें तालाब में कपड़े धोने गई थीं। कपड़े धोने के बाद तीनों नहाने लगीं। उसी समय एक बहन डूबने लगी। जिसको बचाने बाकी दोनों भी गहरे पानी में चली गईं। तीनों डूबने लगीं और बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगीं। बच्चियों की आवाज सुनकर वहां के स्थानीय तैराकों ने उन तीनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक 16 और 12 वर्षीय बहनों की मौत हो चुकी थी। जबकि तीसरी 5 साल की बच्ची को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया।

एक को बचाने दो बहनें कूदीं और तीनों डूबने लगीं

एक को बचाने दो बहनें कूदीं और तीनों डूबने लगीं

संवाददाता के मुताबिक, पिछले डेढ़ महीने से नवी टिम्बडी गांव में पानी सप्लाई बंद है। जिसके चलते लोगों को तालाब तक जाना पड़ता है। मजदूरी करने वाले शंकरभाई अखियानी की 16 वर्षीय विरुबेन, 12 वर्षीय सोनल औऱ 5 साल की लक्ष्मी गुरुवार 4 बजे कपड़े धोने तालाब गईं। जहां नहाते समय पैर फिसल जाने से एक बहन डूबने लगी।

रोते-चीखे देखकर बचाने कूदे लोग

रोते-चीखे देखकर बचाने कूदे लोग

डूबती बहन को बचाने के लिए बाकी दोनों बहनें भी एक-एक करके गहरे पानी में चली गईं। जिसमें तीनों डूबने लगीं और मदद के लिए चिल्लाने लगी। तीनों का शोर सुनकर स्थानिक लोग दौड़ गए। कुछ देर बाद तीनों को बाहर भी निकाला, लेकिन देखा तो विरुबेन और सोनलबेन की मौत हो चुकी थी। जबकि लक्ष्मी की स्थिति गंभीर हो गई।

घर पर सोता रह गया था इकलौता भाई

घर पर सोता रह गया था इकलौता भाई

लोगों ने बताया कि घर पर सो रहा उनका इकलौता भाई मयूर उनके साथ नहीं आया था, अन्यथा उसके साथ भी हादसा हो सकता था। एकसाथ दो-दो बेटियों की अचानक मौत से माता-पिता सन्न रह गए। छोटे से गांव में हुए इस हादसे को लेकर मातम फैल गया।

यह भी पढ़ें: कार हादसे में हुई थी पिता की मौत, उनकी याद में 170 बेसहारा मां-बाप को खाना खिलाते हैं ये 2 भाईयह भी पढ़ें: कार हादसे में हुई थी पिता की मौत, उनकी याद में 170 बेसहारा मां-बाप को खाना खिलाते हैं ये 2 भाई

English summary
three sisters drowned at pond
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X