गुजरात में स्वाइन फ्लू का कहर, 18 दिनों में 46 केस सामने आए, 2 घंटे में हो गईं 2 मौतें
Gujarat News, राजकोट। गुजरात में राजकोट में बीते कुछ दिनों से स्वाइन-फ्लू केस तेजी से बढ़ गए हैं। अक्सर ठंड के मौसम में फैलने वाले स्वाइन-फ्लू से शहर में शुक्रवार को महज 2 घंटे के अंदर 2 लोगों की मौत होने की खबर है। इसके चलते कई इलाकों में लोगों के बीच भय का माहौल व्याप्त है।

स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे जोशीपुरा विस्तार में रहने वाले 51 वर्षीय पुरुष की क्राइस्ट अस्पताल में मौत हो गई। उसके दो घंटे के भीतर सुबह 11:36 बजे जूनागढ़ के झांझरडा विस्तार में रहने वाली 64 वर्षीय महिला की भी शहर के वोकहार्ट अस्पताल में मौत हो गई थी।

18 दिनों में स्वाइन-फ्लू के 46 केस
बता दें कि, पिछले सिर्फ 18 दिनों में स्वाइन फ्लू के कुल 46 केस दर्ज हुए हैं। जिसमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है और फिलहाल 27 लोगों का सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
राजस्थान में भी चपेट में
गुजरात से सटा सूबा राजस्थान भी स्वाइन फ्लू की चपेट में है। राज्यभर में स्वाइन फ्लू की वजह से 40 लोगों की जान जा चुकी है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक स्वाइन फ्लू के 65 नए मरीज मिले हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 1036 स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मामले मिल चुके हैं।
अधिक राजकोट समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!