राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: सरक्रीक के सागर में फिर मिलीं पाकिस्तानी नावें, ​क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो ने कीं जब्त

Google Oneindia News

कच्छ/राजकोट। गुजरात में पाकिस्तान से सटे सरक्रीक बॉर्डर पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) को फिर 2 संदिग्ध नौका मिली हैं। ये नौकाएं पाकिस्तान की ओर से इधर आईं। बीएसएफ के जवानों ने नौकाओं को जब्त कर दुश्मन की तलाशी शुरू कर दी। हालांकि, कोई नहीं हाथ लगा। साथ ही नौकाओं से भी कुछ नहीं मिला, वे खाली थीं। प्रारंभिक जानकारी देते हुए बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि ऐसी नौकाओं से अमूमन मछ​लियां पकड़ी जाती हैं। जहां तक घुसपैठ की बात है तो सुरक्षाबल चौबीसों घंटे सतत निगरानी रख रहे हैं।

अक्सर जब्त होती रही हैं यहां पाकिस्तानी नावें

अक्सर जब्त होती रही हैं यहां पाकिस्तानी नावें

हाल ही जो नावें मिलीं वे सरक्रीक क्षेत्र के लक्ष्मण पॉइंट पर जब्त हुईं। हालांकि, ये पहला मामला नहीं है, जब पाकिस्तानी नौका इस तरह से मिली हों। पहले भी कई बार मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया जा चुका है। खासकर, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां ज्यादा अलर्ट हुई हैं। ऐसी आशंका है कि आतंकी सीमा पार से भारत में दाखिल हो सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

'क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो' कर रहे सुरक्षा

'क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो' कर रहे सुरक्षा

बीएसएफ ने कच्छ के सरक्रीक क्षेत्र में अब नए तरह के कमांडो तैनात किए हैं। ये कमांडो हैं 'क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो'। इन कमांडोज की टीम कच्छ में हरामी नाला के 22 किलोमीटर खंड के पास तैनात की गई है। बीएसएफ के एक सीनियर आॅफिसर के मुताबिक, सरक्रीक जैसे क्षेत्र में पाकिस्तानी बोट्स देखी जा चुकी हैं। यहां गश्त करना काफी मुश्किल है। ऐसे में एटीवी को सीमा क्षेत्र में सीमा चौकियों पर तैनात किया गया है। ये कमांडो पानी और जमीन पर लड़ाई में अच्छी तरह से प्रशिक्षित होते हैं और सीमा पार से किसी भी हमले को नाकाम कर सकते हैं।

गुजरात पुलिस भी चौबीसों घंटे गश्त कर रही

गुजरात पुलिस भी चौबीसों घंटे गश्त कर रही

गुजरात पुलिस ने भी समुद्र तट पर अपनी क्षमताओं को बढ़ाया है। एटीएस के अधिकारी, जिन्हें हाल ही में तटीय सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई उन्होंने कहा, हम लगातार सतर्कता बरत रहे हैं। यह सच है कि पाकिस्तान हमले की फिराक मे हैं। वह सीधे हमला नहीं कर पाएगा, तो आतंक का सहारा लेता है।'

पढ़ें: बॉर्डर पर समुद्र में संदिग्ध बोट मिलीं, आर्मी ने कहा- गुजरात के रास्ते दक्षिणी राज्यों में हमला कर सकते हैं आतंकीपढ़ें: बॉर्डर पर समुद्र में संदिग्ध बोट मिलीं, आर्मी ने कहा- गुजरात के रास्ते दक्षिणी राज्यों में हमला कर सकते हैं आतंकी

Comments
English summary
Suspected boats were found at sea on Pak border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X