राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाक से तनाव के बीच समंदर में 2 बोट संग 14 संदिग्ध पकड़े, 4 घंटे तक छकाते रहे

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, जूनागढ़। भारत-पाक के बीच व्याप्त तनाव के बीच अरब सागर में भारतीय सुरक्षाबलों ने जूनागढ़ के मांगरोल के पास 2 संदिग्ध बोट कब्जाई हैं। इन बोटों पर 14 परिचालक मिले, जिन्हें गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है। ये सभी भारतीय क्षेत्र में घुसे क्यों और किसकी मदद से मांगरोल तक पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है। बहरहाल दोनों बोट्स से तलाशी में कुछ खास हाथ नहीं लगा है।

4 घंटे में पकड़ में आईं 2 बोट, 10 किमी भागीं

4 घंटे में पकड़ में आईं 2 बोट, 10 किमी भागीं

जानकारी के अनुसार, ये संदिग्ध बोट सबसे पहले स्थानीय मछुआरों को दिखीं। जिसके बाद सूचना पर अलर्ट हुई मरीन पुलिस, एसओजी और कोस्टगार्ड के दस्ते इनके पीछे लग गए। फिल्मी स्टाइल में करीब चार घंटों में दोनों बोट को घेरकर जब्त किया गया। यह बोट्स मांगरोल के समुद्र में 10 किमी की दूरी पर पकड़ी गईं। इस मामले में खारवा समाज के अग्रणी द्वारा एएसपी रवि शेट्टी को जानकारी दी गई थी। जिसके चलते समुद्र किनारे पर चौकसी बरती गई।

किनारे की ओर आ रही थीं, फिर वापस जाने लगीं

किनारे की ओर आ रही थीं, फिर वापस जाने लगीं

पहले यह बोट किनारे की ओर आ रही थीं, मगर फिर अचानक वापस जाने लगीं। संदेह के आधार पर दोनों का पीछा किया गया। पुलिस की जांच में एक बोट एलआरिज मांडवी में 8 और दूसरी शाहबुखारी में 6 खलासी सवार थे। इनके द्वारा पुलिस को बताया गया कि वे ओएनजीसी के कॉन्ट्रेक्ट पर जामसलाया से मुंबई की ओर जा रहे थे। जांच-पड़ताल जारी है।

पोरबंदर से सटे सागर में अवैध सेटेलाइट फोन मिला

पोरबंदर से सटे सागर में अवैध सेटेलाइट फोन मिला

इधर, पोरबंदर से सटे समुद्र में भी एक जहाज से बिना मंजूरी का सेटेलाइट फोन जब्त किया गया है। एसओजीने दो शख्सों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। स्टेट आईबी से मिली सूचना के बाद पोरबंदर एसपी डॉ. पार्थराजसिंह गोहिल द्वारा कोस्टल सिक्योरिटी को अलर्ट किया गया। जिसके तहत एसओजी पीआई और उसकी टीम द्वारा नवाबंदर से एक इंटरसेप्टर बोट द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी। तभी सलाया के अल गोस-आमेम जहाज की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान जहाज से सेटेलाइट फोन मिला। जहाज़ में सवार 23 वर्षीय टंडेल सालेह महंमद अनवर संघार को हिरासत में लिया गया।

ऐसा था वह फोन

ऐसा था वह फोन

टंडेल के मुताबिक, सलाया की हाजियानी नियामतबेन सिदिकभाई संघार ने यह फोन खरीद कर उसे दिया था। कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई। फोन में थुरापा कंपनी का ब्लेक कलर का सिमकार्ड लगा था और इसका कीपैड भी ब्लेक कलर का था। अब टंडेल समेत बोट की महिला मालिक के विरुद्ध इंडियन वायरलेस टेलीग्राफ एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कर ली गई है।

पढ़ें: पाक सिक्योरटी ने गुजरात की जलसीमा में मछुआरों की बोट लूटी, इंडियन कोस्ट गार्ड्स को देख भागी

Comments
English summary
Suspected boats seized in the arabian sea near junagadh, 14 men caught
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X