राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कैसे आग से धधका सूरत का कोचिंग सेंटर? खुद देखिए, मौत बन नीचे से ऊपर ऐसे पहुंची थी 'बिजली'

Google Oneindia News

Surat Fire Tragedy News, सूरत। गुजरात में सूरत के सरथाणा क्षेत्र स्थित तक्षशिला एपार्टमेंट में लगी भीषण आग से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। नए वीडियो में दिख रहा है कि आग पीजीवीसीएल के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते फैली थी। दरअसल, पीजीवीसीएल के कर्मचारी उक्त क्षेत्र में बिल्डिंग के पास स्थित टीसी की मरम्मत करने गए थे। उन्होंने केबलों को खुला छोड़ दिया था, जिसके चलते विद्युत तारों में स्पार्क हुआ और चिंगारियों के साथ आग उत्पन्न हो गई। पावर कट नहीं होने के कारण यह आग नीचे से ऊपर की ओर बढ़ते हुए बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर तक फैल गई। फिर तो वहां से गुजर रहे सभी लोगों को मौत का तांडव दिखा। देखते ही देखते 23 जिंदगियां खत्म हो गईं। मरने वालों में ज्यादातर 16 से 20 साल के स्टूडेंट्स थे।

Surat Fire Tragedy Video viral

संवाददाता के मुताबिक, आग से जुड़े बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। यह वीडियो उस वक्त का है, जब आग बिल्डिंग में नीचे से ऊपर की ओर बढ़ रही थी। ये आग इसलिए नहीं रुकी, क्योंकि बिजली की वजह से लगी थी और हादसे के वक्त भी टीसी की पावर सप्लाई चलती रही। जबकि, विद्युत कर्मियों को तभी काबू कर लेना चाहिए था।

<em>यह भी पढ़ें: आग इतनी भीषण कि बुझाने में 6 घंटे लग गए, मोबाइल पर घंटी दे-देकर हुई शवों की शिनाख्त</em>यह भी पढ़ें: आग इतनी भीषण कि बुझाने में 6 घंटे लग गए, मोबाइल पर घंटी दे-देकर हुई शवों की शिनाख्त

अग्निकांड के बाद शहर के मुख्य सचिव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। जहां उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आज वे रिपोर्ट जारी कर सकते हैं। इसमें देखा जाएगा कि आग के लिए पीजीवीसीएल तंत्र कितना जिम्मेदार है। बहरहाल, जो वीडियो दिख रहा है उसमें तो यही साफ हुआ है कि ये आग नंगी केबलों में दौड़ रही बिजली की वजह से लगी।

<em>पढ़ें: सोशल मीडिया में जिस भार्गव बुटानी को बताया जा रहा हीरो, उसे पुलिस ने सूरत अग्निकांड में बतौर मुख्य आरोपी अरेस्ट किया</em>पढ़ें: सोशल मीडिया में जिस भार्गव बुटानी को बताया जा रहा हीरो, उसे पुलिस ने सूरत अग्निकांड में बतौर मुख्य आरोपी अरेस्ट किया

Comments
English summary
Surat Fire: Viral Video Shows how to fire caught the coaching centre in Sarthana area of Surat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X