राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सगे बेटे ने मां को घोंपा 11 बार चाकू, पीठ में धंसे चाकू के साथ ही बेटी लेकर गई अस्पताल, बचा ली मां..

Google Oneindia News

भावनगर। गुजरात में भावनगर के भरतनगर क्षेत्र में एक बेटे ने मां पर चाकू से हमला कर दिया। उसने मां को 11 बार चाकू घोंपा। वह चाकू मां की पीठ में फंस गया, लेकिन दरिंदे बेटे को जरा भी दया नहीं आई। कुछ देर बाद बेटा अपने बाप के साथ वहां से फरार हो गया। तड़पती हुई मां को बेटी अस्पताल लेकर गई। इस दौरान चाकू मां की पीठ में ही धंसा रहा। डॉक्टर्स ने उसकी बेटी के जज्बात देखकर प्रशंसा की और तत्काल ही मां को भर्ती कर लिया।

मां को बेटे ने मारे ताबड़तोड़ चाकू, बेटी लेकर आई अस्पताल

मां को बेटे ने मारे ताबड़तोड़ चाकू, बेटी लेकर आई अस्पताल

संवाददाता के अनुसार, उस मां की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। उसके शरीर से बहुत खून बह गया। उसके बेटे द्वारा ही उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए। उसका नाम समीर बताया जा रहा है। वह पहले भी किसी जुर्म में चाइल्ड रिमाण्ड होम में कैद काट चुका है। यह भी कहा जा रहा है कि समीर ने अपने बाप के उकसावे पर मां को ताबड़तोड़ चाकू मारे। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और दोनों आरोपी बाप-बेटे को खोजने में जुट गई है।

अचानक कमरे पर आए बाप-बेटे, किया मां बेटी पर हमला

अचानक कमरे पर आए बाप-बेटे, किया मां बेटी पर हमला

इधर, मां को अस्पताल लेकर आई बेटी अमृताबेन परमार ने बताया कि मां वनीताबेन पिछले 5 साल से उनसे अलग रह रही थी। गुजारा करने के लिए वह होटल में रसोई बनाने का काम करती थी। आज हम बाहर जा रहे थे, तभी अचानक मेरा भाई समीर और पिता हसमुखभाई घर पर आ गए। पहले वे मुझसे झगड़े उसके बाद मां पर हमला कर दिया। समीर ने अचानक चाकू निकाल लिया। वह दमादम मां को मारे जा रहा था। इसी बीच चाकू मां के पीठ में फंस गया। जिसके बाद वे दोनों बाप-बेटे फरार हो गए।

बेटे को धिक्कार रहे लोग, बेटी की हो रही प्रशंसा

बेटे को धिक्कार रहे लोग, बेटी की हो रही प्रशंसा

पुलिस ने अमृताबेन परमार के बयानों को आधार बनाकर आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। बेटे द्वारा मां के साथ यह कृत्य किए जाने की घटना पर लोगों की सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं, साथ ही मां की जान बचाने वाली बेटी की तारीफ हो रही है। फोटो में वह मां और बेटी देखी जा सकती हैं, लेकिन ब्लड बहने और जघन्य घाव वाला यहां नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 2 दोस्तों को बाइक पर साथ लेकर जा रहा था जन्मदिन मनाने, सभी की जिंदगी का ये आखिरी दिन साबित हुआयह भी पढ़ें: 2 दोस्तों को बाइक पर साथ लेकर जा रहा था जन्मदिन मनाने, सभी की जिंदगी का ये आखिरी दिन साबित हुआ

Comments
English summary
own son injured his mother by knife, daughter saved her life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X