राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

2000 का खाना कुत्तों को खिलाता है किसान, मोदी सरकार का 6000 रु है अपमान: शंकर सिंह वाघेला

महीने के 2000 का खाना तो किसान कुत्तों को खिला देता है, मोदी सरकार जो 6000 देगी वो तो उसका अपमान है: शंकरसिंह वाघेला

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और हाल ही एनसीपी में शामिल हुए 78 साल के शंकरसिंह वाघेला ने अंतरिम बजट को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है। वाघेला ने कहा है कि महीने के 2000 का खाना तो किसान कुत्तों को खिला देता है, अब सरकार साल में एक बार 6000 रुपए जो देगी वो तो उसका अपमान है।''

NCP leader shankar singh vaghela attack on Modi Govt over budget 2019

वाघेला ने यह बयान अपनी पार्टी के शक्तिदल प्रारंभ के दौरान राजकोट में दिया। उन्होंने शहर के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजट का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को दी गई 6 हजार की वार्षिक सहाय किसान का अपमान करने के बराबर है। अब राम मंदिर के नाम पर भाजपा को वोट नहीं मिल सकते। तो दूसरे, तरीके खोजे जाने लगे हैं।''

भाजपा की सरकार तो बड़ी धोखेबाज है
बकौल वाघेला, मंदिर बने या न बने, देश में युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान और किसानों को अपनी उपज के योग्य भाव से मतलब है। राजकारण में झूठ तो सारी पार्टियां बोलती हैं, लेकिन भाजपा तो धोखेबाज दल है। जो लोगों को झूठे सपने दिखाकर भावनाओं के साथ खेल रही है। करोड़ों रोजगार देने की बात करने वाली सरकार के कार्यकाल में रोजगारी बढ़ने के बजाय घटना इस बात का बड़ा प्रमाण है।''

NCP leader shankar singh vaghela attack on Modi Govt over budget 2019

लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस खतरे में, एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे, इस ताकतवर महिला का तो भाजपा ने टिकट भी पक्का कर दियालोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस खतरे में, एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे, इस ताकतवर महिला का तो भाजपा ने टिकट भी पक्का कर दिया

बेरोजगारी ने 45 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया
नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए वाघेला ने कहा कि उनको सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करना आता है। देश का वहीवट चलाना उसके बस की बात नही हैं। देश का विकास कैसे करना, GDP और रोजगारी को कैसे बढ़ाना, ये सब बातों से वो अज्ञान हैं। जिसके चलते देश पिछले पांच साल में महँगाई चरम पर पहुंच गई है और बेरोजगारी ने तो 45 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जनता अब उनके जुमलों को जान चुकी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में लोग वोट के माध्यम से उनके जुमलों का जवाब देंगे ये बात निश्चित है।''

NCP leader shankar singh vaghela attack on Modi Govt over budget 2019

सर्जिकल स्ट्राइक पर हो रही राजनीति पर भी वाघेला ने बयान दिया। कहा कि आज तक देश में 50 से ज्यादा बार सर्जिकल स्ट्राइक की जा चुकी है, लेकिन किसी प्रधानमंत्री ने इसका उपयोग खुद के प्रचार के लिए नही किया है। क्योंकि यह एक रुटीन प्रकिया है। लेकिन मोदी तो जवानों की शहादत का भी आनंद उठाकर उसका प्रचार कर रहे हैं।''

गुजरात कांग्रेस में व्याप्त आंतरिक कलह और भाजपाई नेतृत्व की सेंध के बारे में सुन अलर्ट हुए राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव के लिए बदल सकते हैं इंचार्जगुजरात कांग्रेस में व्याप्त आंतरिक कलह और भाजपाई नेतृत्व की सेंध के बारे में सुन अलर्ट हुए राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव के लिए बदल सकते हैं इंचार्ज

Comments
English summary
NCP leader shankar singh vaghela attack on Modi Govt over budget 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X