राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलवामा: 5 साल तक कश्मीर का टूर नहीं कराएंगे गुजराती एजेंट्स, 300 करोड़ का बिजनेस ठुकराया

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। पुलवामा के भीषण ब्लास्ट में 40 जवानों की शहादत के बाद देशभर में जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। हर तबका अपने तौर-तरीकों से शहीदों के प्रति संवदेना जता रहा है। ऐसे में सौराष्ट्र के 200 ट्रैवल एजेंटों ने 5 साल तक के लिए कश्मीर टूर का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इस बहिष्कार के चलते उन्हें करीब 300 करोड़ के बिजनेस को ठुकराना पड़ा। वे इतने पर ही नहीं रुके, बल्कि जिस किसी ऑफर में कश्मीर की टिकट फ्री दी जा रही थी, ऐसे सभी टूर को भी अस्वीकार कर दिया है।

Gujarat: travel agents Boycotted the kashmir tours for next 5 years, 300 crore loss!

गुजराती ट्रैवल एजेंट्स गुस्से में, 300 करोड़ का बिजनेस ठुकराया
गुजराती ट्रैवल एजेंट्स ने जब ये फैसला लिया तो इस बारे में जानकारी मिलते ही कश्मीर के टूर एजंटों ने उनसे संपर्क कर ऐसा नहीं करने के लिए हाथ-पैर जोड़ने शुरू कर दिए। इसी के साथ ही सौराष्ट्र के प्रवासियों को खास सुरक्षा देने का वादा भी किया। मगर, देश के जवानों की शहादत से गुस्साए स्थानिक एजंटों ने इस बारे में बात करने से भी इनकार कर दिया है।

लोकसभा फतह करने के लिए गुजरात में होगी CWC की सभा, शामिल होंगी राहुल-सोनिया के साथ प्रियंकालोकसभा फतह करने के लिए गुजरात में होगी CWC की सभा, शामिल होंगी राहुल-सोनिया के साथ प्रियंका

सौराष्ट्र ट्रावेल एजेंट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अभिनव पटेल ने कहा, 'देश के जवानों की जिंदगी अमूल्य है और उसके लिए हम किसी भी प्रकार का नुकसान उठाने को तैयार हैं। जब तक आतंकी हमले बंद नहीं होंगे, हम कश्मीर का एक भी टूर नहीं करेंगे और न ही कराएंगे। इसे हमारा देशभक्ति में लिया फैसला भी समझ सकते हैं।''

Tour and Travel Packages

सार्वजनिक शौचालय के लिए बनाईं पाकिस्तान मुर्दाबाद की टाइल्स, सड़क पर छपे झंडे के उूपर से गुजर रहे वाहनसार्वजनिक शौचालय के लिए बनाईं पाकिस्तान मुर्दाबाद की टाइल्स, सड़क पर छपे झंडे के उूपर से गुजर रहे वाहन

सौराष्ट्र से कश्मीर को होती था करोड़ों की आय
बता दें कि, सौराष्ट्र के लोग समर वेकेशन के लिए कश्मीर, कुलु मनाली, सिमला जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। हाल ही, ट्रावेल एजेंट एसोसिएशन की बैठक में 170 ट्रैवल एजेंट और 70 रेलवे के एजंटों ने कश्मीर टूर का बहिष्कार करने में समर्थन दिया है। सिर्फ सौराष्ट्र से ही कश्मीर को सालाना 300 करोड़ का बिजनेस मिलता है। ऐसे में इस बहिष्कार के चलते कश्मीर का प्रवासन विभाग को बड़ा झटका लगना तय है।

 'पाकिस्तान मुर्दाबाद'​ लिखे झंडे कहीं शौचालय की ईंटों पर, तो कहीं छपे सड़कों पर, देश में आक्रोश दिखाते 3 वीडियो 'पाकिस्तान मुर्दाबाद'​ लिखे झंडे कहीं शौचालय की ईंटों पर, तो कहीं छपे सड़कों पर, देश में आक्रोश दिखाते 3 वीडियो

Comments
English summary
Gujarat: travel agents Boycotted the kashmir tours for next 5 years, 300 crore loss!
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X