राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

क्रिकेटर जडेजा की पत्नी रीवाबा गुजरात की इस सीट से चुनाव लड़ने की रेस में, पूनम के भी चर्चे

Google Oneindia News

Gujarat News, जामनगर। लोकसभा चुनाव (general election 2019) को लेकर प्रत्याशियों के चयन को लेकर रायशुमारी का दौर जारी है। भाजपा की ओर से जामनगर सीट के लिए जिन उम्मीदवारों का नाम आएगा, उनमें क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की बीवी रीवाबा जाडेजा, सांसद पूनमबेन माडम और कृषि मंत्री आर. सी. फळदु के नाम टॉप पर हैं। इनके अलावा पूर्व सांसद चंद्रेश पटेल भी संभावित नामों में शामिल हैं।

क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा शीर्ष चेहरों में

क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा शीर्ष चेहरों में

भाजपा निरीक्षक मनसुख मांडविया, रमणभाई वोरा व बीनाबेन आचार्य ने अटल भवन में इन नामों पर विचार-विमर्श कराया। जहां सिर्फ लोकसभा सीट ही नहीं, अपितु जामनगर ग्रामीण विधानसभा सीट के लिए भी प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी चर्चा हुई। इस मर्तबा वर्तमान सांसद पूनमबेन माडम के साथ-साथ हाल ही भाजपा में जुड़ी व क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा जाडेजा का नाम उभरा। साथ-साथ कृषि मंत्री आर. सी. फलदू एवं पूर्व सांसद चंद्रेश पटेल के नाम भी संभवित उम्मीदवारों के रूप में सामने आए हैं।

रविन्द्र जड़ेजा की बीवी रिवाबा बीजेपी में शामिल, ये हैं उनके करियर और आगामी चुनाव लड़ने की कहानीरविन्द्र जड़ेजा की बीवी रिवाबा बीजेपी में शामिल, ये हैं उनके करियर और आगामी चुनाव लड़ने की कहानी

निरीक्षकों द्वारा संभवित प्रत्याशियों की सूची तैयार की गई

निरीक्षकों द्वारा संभवित प्रत्याशियों की सूची तैयार की गई

कांग्रेस विधायक वल्लभभाई धारविया के इस्तीफे के बाद खाली हुई जामनगर ग्रामीण विधानसभा सीट के उप चुनाव को लेकर भी रायशुमारी ली गई। जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक राधवजी पटेल, अग्रणी विनुभाई भंडेरी, और मनसुख खाणधर समेत चंद्रेश पटेल के पुत्र विपुल, दिलीपसिंह चुडास्मा एवं डॉ. पी. बी. वसोया ने दावेदारी दर्ज कराई है। निरीक्षकों द्वारा लोकसभा एवं विधानसभा सीट के संभवित प्रत्याशियों की सूची पार्लामेंटरी बोर्ड को भोजने के लिए रिपोर्ट तैयार की गई है।

 रेशमा ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, बोलीं- कोई टिकट दे या ना दे, अब मैं तो मैदान में आऊंगी रेशमा ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, बोलीं- कोई टिकट दे या ना दे, अब मैं तो मैदान में आऊंगी

जामनगर लोकसभा सीट में 16 लाख से अधिक मतदाता

जामनगर लोकसभा सीट में 16 लाख से अधिक मतदाता

बता दें कि, जामनगर लोकसभा सीट में कुल 16 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें सबसे अधिक पाटीदार मतदाताओं की संख्या ढाई लाख है। दूसरे स्थान पर मुस्लिम मतदाता हैं, जिनकी संख्या एक लाख 79 हजार है। इसके अलावा, आहीर मतदाताओं की संख्या 1.63 लाख, क्षत्रिय-1.11 लाख, दलित एक लाख 6 हजार, सतवारा समाज-67 हजार, सिंधी-45 हजार, ब्राह्मण-35 हजार, वाघेर-22 हजार एवं भानुशाली समाज के मतदाताओं की संख्या 14 हजार है।

पढ़ें: हार्दिक की दोस्त रेशमा पटेल ने दिया इस्तीफा, बोलीं- BJP को हराने के लिए एक होकर लड़ना है

Comments
English summary
rivaba jadeja will contest which seat in lok sabha elections 2019?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X