राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: हुंडई कार से 2 छात्राओं को टक्कर मार भागी महिला, 1 की मौत, रिक्शे में ले गए लाश

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। गुजरात में राजकोट के पंचायत चोक क्षेत्र में महिला ड्राइवर अपनी हुंडई कार से दो छात्राओं को टक्कर मार भागी। दोनों में से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर घायल हो गई। इसी बीच घटनास्थल से इंसानियत को शर्मसार करने वाला दूसरा वाकया भी सामने आया, मृतक छात्रा के शव को किसी एंबुलेंस में ले जाने के बजाए उसे रिक्शा में लादकर ले जाया गया।

Rajkot woman car driver hits two girl students, one die on the spot

घटना के बाद से जहां कार की महिला ड्राइवर को खोजा जा रहा है, वहीं लोग पुलिस व एंबुलेंस सर्विस की कार्य-प्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि राह में पैदल चलती युवतियों को कुचल दिया गया और मरने पर भी उनकी देह के साथ यह हश्र किया गया। मृतक की बॉडी को एंबुलेंस से पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जाता है।

बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा चार्मी जेतपुर के मेवासा गांव की वतनी थी और पिछले डेढ़ साल से शहर के आकाशवाणी चोक क्षेत्र में रहकर मातृश्री वीरबाईमा कॉलेज में बीसीए का कोर्स कर रही थी। यहीं पर, हुंडई कार से जा रही एक महिला ने मातृश्री (चार्मी विठ्ठलभाई वघासिया) और दूसरी छात्रा गोपी अश्विनभाई परसाना को टक्कर मारी। जिस महिला ने टक्कर मारी उसकी पहचान कृपाली रंगपरिया के रूप में सामने आई है। कहा जा रहा है कि किसी कारणवश अचानक उसने स्टियरिंग से कंट्रोल खो दिया था।

Rajkot woman car driver hits two girl students, one die on the spot

दोनों छात्राओं में से विठ्ठलभाई वघासिया की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गोपी अश्विनभाई परसाना को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, वघासिया की मौत की खबर जब उसके परिजनों तक पहुंची तो वे दौड़ पड़े। बेटी की मौत पर परिवार में मातम छा गया।

हत्या करने से पहले 108 बार चामुंडा मां के मंत्र जपता था जगतार, एक ही शहर में 7 लोगों की ले चुका जान, 100 से ज्यादा वारदातों को दिया अंजामहत्या करने से पहले 108 बार चामुंडा मां के मंत्र जपता था जगतार, एक ही शहर में 7 लोगों की ले चुका जान, 100 से ज्यादा वारदातों को दिया अंजाम

Comments
English summary
Rajkot woman car driver hits two girl students, one die on the spot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X