राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजकोट में 11वीं मंजिल से कूद बीसीए के स्टूडेंट ने दी जान, हॉस्टल खाली करने की मांग से था परेशान

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। गुजरात में राजकोट के मारवाड़ी कॉलेज स्थित हॉस्टल में एक स्टूडेंट ने 11वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक स्टूडेंट जूनागढ़ का रहने वाला था और यहां बीसीए के चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई करता था। हॉस्टल रेक्टर द्वारा उसे कमरा खाली करने को कहा गया था, जिससे वह चिंताग्रस्त हो गया था।

आखिर क्यों की आत्महत्या?

आखिर क्यों की आत्महत्या?

मृतक की पहचान नील हितेनभाई ठकराल के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दो सालसे शहर के मोरबी रॉड स्थित मारवाड़ी कॉलेज की हॉस्टल में रह रहा था। पिछली परीक्षा में एक विषय में एटीकेटी और एक बेकलोग मिलने की वजह से उसे डिटेइन किया गया था। जिसके चलते होस्टेल के रेक्टर द्वारा उसे रुम खाली करने को कहा जा रहा था। इस बात की चिंता में डूबे नील ने आख़िरी कदम उठाया। डिपार्टमेंट के हेड श्रीधरन कर्नल द्वारा जारी किए गए 50 डिटेइन छात्रों की लिस्ट में नील भी शामिल था। उसे रेक्टर अमूल्य शाहू द्वारा रुम खाली करने की हिदायत दी गई थीं।

पिता से करना चाहता था बात

पिता से करना चाहता था बात

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेक्टर से बात करने के बाद देर शाम नील अपने 11वीं मंज़िल के रुम में आया। फिर दोस्तों को इस बारे में बताकर पिता से फोन पर बात करने के लिए बाल्कनी में गया था। लेकिन कुछ देर बाद रुम पार्टनर दर्श के बाल्कनी में जाते ही उसकी नजर के सामने ही वहां से छलांग लगाई थी। वह रेक्टर द्वारा दी गई नसीहत ही बताई जा रही है।

पुलिस कर रही रेक्टर और वार्डन से पूछताछ

पुलिस कर रही रेक्टर और वार्डन से पूछताछ

जिस वक्त नील ने छलांग लगाई, हॉस्टल के अधिकारी व उसके दोस्त भी दौड़ पड़े थे। लहूलुहान हालात में उसको सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया था। उसका परिवार भी वहां पहुंचा, मगर कुछ ही घंटों में नील ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू की। परिजनों ने बताया कि नील दो भाइयों में बड़ा था और पिता किराणा का व्यापार करते हैं।

गुजरात में दिन-दहाड़े शेर का हमला, पीठ में घोंप दिए नाखून, फिर भी लहूलुहान किसान ने डटकर किया मुकाबलागुजरात में दिन-दहाड़े शेर का हमला, पीठ में घोंप दिए नाखून, फिर भी लहूलुहान किसान ने डटकर किया मुकाबला

Comments
English summary
Rajkot: Student of Marwadi university self-murder, Police interrogating rector and warden
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X