राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेटी ने मांगा अनूठा उपहार तो पिता ने 6 माह में जुटाईं 2 हजार पुस्तकें, बैलगाड़ी भरकर दीं, VIDEO

Google Oneindia News

राजकोट. गुजरात में राजकोट के नानामवा गांव के शिक्षक हरदेवसिंह जाडेजा ने जिस तरह अपनी बेटी की शादी कराई है, उसकी दूर-दूर तक प्रशंसा हो रही है। बेटी को ससुराल विदा करते समय आमतौर पर लोग उपहार के तौर पर गहने, कपड़े, वाहन या नकदी देते हैं, लेकिन हरदेव ने अपनी बेटी की ख्वाहिश के मुताबिक, शादी में उसके वजन से भी कई गुना (करीब 2,200) किताबें दीं। बेटी किन्नरीबा की खुशियां तब और बढ़ गईं, जब शादी में शरीक होने आए मेहमानों ने भी आर्शीवाद देते हुए 200 पुस्तकें गिफ्ट कीं।

बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए दिया अनूठा उपहार

बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए दिया अनूठा उपहार

संवाददाता के अनुसार, जो पुस्तकें किन्नरीबा के लिए पिता ने बैलगाड़ी भरकर भेंट कीं, उनमें संस्कृत, गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी भाषा की पुस्तकें शामिल हैं। इनमें धार्मिक ग्रंथ जैसे श्रीमद भागवत-गीता, कुरान तथा बाइबल भी दी गईं। बेटी को यह अनूठा उपहार देने के लिए हरदेवसिंह ने पहले उसकी पसंदीदा पुस्तकों की सूची बनाई। फिर 6 महीने तक दिल्ली, बेंगलुरु और काशी जैसे शहरों में घूम-घूमकर इन पुस्तकों को इकठ्ठा किया।

पिता को इन्हें इकट्‌ठा करने में ही 6 महीने लग गए

पिता को इन्हें इकट्‌ठा करने में ही 6 महीने लग गए

हरदेवसिंह ने जो पठनीय पुस्तकें खरीदीं, उस लिस्ट में महर्षि वेद व्यास से लेकर आधुनिक लेखकों की अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती भाषा की किताबें शामिल हैं। इसमें धर्म, विज्ञान, इतिहास, भूगोल समेत तकरीबन हर विषय की पुस्तकें हैं।

बेटी की इच्छा पूरी करने पर यह बोले हरदेव

बेटी की इच्छा पूरी करने पर यह बोले हरदेव

हरदेव सिंह ने कहा, ‘बेटी की पसंदीदा पुस्तकों को इकट्‌ठा करने में ही 6 महीने लग गए। आज बेटी को ज्ञान की धरोहर के साथ विदाई की घड़ी में मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।'

कुरान, बाइबिल एवं गीता समेत 18 पुराण लाए गए

कुरान, बाइबिल एवं गीता समेत 18 पुराण लाए गए

कुल पुस्तकों में हिंदू धर्म ग्रंथ एवं कुरान, बाइबिल समेत कुल 18 पुराण भी शामिल हैं। इन पुस्तकों को बैलगाड़ी में भरकर किन्नरीबा को विदाई दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में मेहमान, घराती और बराती मौजूद रहे। सभी ने हरदेवसिंह और उनकी बेटी की जमकर सराहना की।

500 किलो से ज्यादा हो गया पुस्तकों का वजन

500 किलो से ज्यादा हो गया पुस्तकों का वजन

बेटी की इच्छा को पूरी करने के लिए हरदेव सिंह ने उसके वजन से 10 गुना यानी 500 किलो से ज्यादा वजन की पुस्तकें जुटाईं। हरदेवसिंह जाडेजा राजकोट शहर के नानामौवा के रहने वाले हैं। उनकी बेटी किन्नरीबा की शादी वडोदरा निवासी इंजीनियर पूर्वजीतसिंह से हुई है। पूर्वजीतसिंह अभी कनाडा में रहते हैं।

बचपन से ही किताबें पढ़ने की शौकीन है किन्नरीबा

बचपन से ही किताबें पढ़ने की शौकीन है किन्नरीबा

परिजनों ने बताया कि, किन्नरीबा को बचपन से ही किताबें पढ़ने का शौक है। इसी कारण उनके पास 500 से ज्यादा पुस्तकों की लाइब्रेरी है। अपनी शादी में खुद के वजन के बराबर पुस्तक देने की ख्वाहिश किन्नरीबा ने अपने पिता के सामने खुद व्यक्त की थी।

'तलाक..तलाक..' बोलकर शौहर ने तोड़ा 12 वर्ष पुराना रिश्ता, ​कानून लागू होने के बाद वडोदरा में पहला मामला'तलाक..तलाक..' बोलकर शौहर ने तोड़ा 12 वर्ष पुराना रिश्ता, ​कानून लागू होने के बाद वडोदरा में पहला मामला

Comments
English summary
Watch Video: Daughter asked for books in dowry, father collected 2,200 books in 6 months to fulfill his wish; Rajkot gujarat wedding news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X