राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजकोट: कांग्रेस को चुनावी झटका, उम्मीदवार ने फॉर्म वापस खींच ज्वॉइन कर ली भाजपा

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। गुजरात के राजकोट में संभवत पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी दल से अपना चुनावी पर्चा भरने के बाद भी कोई नाम वापस ले और फिर दूसरी पार्टी में शामिल हो जाए। यहां वॉर्ड नं. 13 के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने नरशीभाई पटोलिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। उम्मीदवार बनने के बाद नरशीभाई ने अपना पर्चा यानी फॉर्म भरा, हालांकि इसी बीच उनकी कुछ भाजपा नेताओं से बात हो गई। फिर ऐन मौके पर ही उन्होंने अपना पर्चा वापस खींच लिया और भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने भगवा भी धारण कर लिया। उनके इस रवैये से क्षेत्रीय कांग्रेस भौंचक्की रह गई।

दो उम्मीदवारों ने वापस खींचे कांग्रेस से अपने पैर

दो उम्मीदवारों ने वापस खींचे कांग्रेस से अपने पैर

जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी को राजकोट महानगर पालिका के वोर्ड नंबर-13 में चुनाव होने हैं। इन चुनाव के लिए कांग्रेस ने नरशीभाई पटोलिया को अपना उम्मीदवार और योगी छनियारा को डमी उम्मीदवार घोषित किया था। हालांकि, चुनाव के कुछ ही दिन पहले दोनों ही उम्मीदवारों ने फॉर्म वापस खींच लिया। दोनों विरोधी पार्टी भाजपा से जुड़ गए। अब भाजपा कार्यालय में कांग्रेस के इन दोनों उम्मीदवारों को लेकर खुशियां मनाई जा रही हैं।

जैनतीर्थ पालीताना के बाद अब सोमनाथ में भी सिर्फ शाकाहार मिलेगा, CM रूपाणी बनवा रहे वेज-जोनजैनतीर्थ पालीताना के बाद अब सोमनाथ में भी सिर्फ शाकाहार मिलेगा, CM रूपाणी बनवा रहे वेज-जोन

कांग्रेस ने लगाए जबरदस्ती के आरोप

कांग्रेस ने लगाए जबरदस्ती के आरोप

वहीं, अपने दो उम्मीदवारों के बीच राह ही भाजपा में सरक जाने से कांग्रेस पार्टी के लीडर्स खफा हैं। उन्होंने भाजपाईयों पर जबरदस्ती करने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, कांग्रेस की ओर से अपने उम्मीदवार का अपहरण होने की शिकायत भी पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचा दी है। कुछ कांग्रेसी कचहरी के पास धरने पर बैठ गए हैं।

छत पर धूप सेक रहीं सास-बहू पर झपटा लंगूर, दोनों छत से गिरीं, सास की मौत, बहू भी जीने को जूझ रहीछत पर धूप सेक रहीं सास-बहू पर झपटा लंगूर, दोनों छत से गिरीं, सास की मौत, बहू भी जीने को जूझ रही

आपसी-बहस में घिरी कांग्रेस

आपसी-बहस में घिरी कांग्रेस

नरशीभाई पटोलिया और योगी छनियारा के भाजपा में चले जाने पर विपक्षी दल कांग्रेस में अपने ही नेताओं का विरोधाभाष भी सामने आ रहा है। पूर्व विधायक और शहर प्रमुख इन्द्रनील राजगुरु ने इस मामले को लोकशाही के लिए दुःखद बताया है और इसका दोष अपनी ही कांग्रेस पार्टी पर मढ़ दिया है। उनका कहना है कि पार्टी में संबंधों के तौर पर टिकट ज्यादा बांटी जाती हैं। जबकि, लायक उम्मीदवार काम करता रहता है और बिना जानकारी वाले लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दे दी जाती है। ऐसे में इस प्रकार की घटनाएं होना स्वाभाविक है।

'हारने के डर से गुंडागर्दी पर उतर आई भाजपा'

'हारने के डर से गुंडागर्दी पर उतर आई भाजपा'

कांग्रेस ने इसे लेकर पत्रकार परिषद भी आयोजित की, जिसमें कार्यकारी प्रमुख महेश राजपूत ने कहा कि हारने के डर से भाजपा गुंडागर्दी पर उतर आई है। इस राज में राजकोट के अंदर बिहार से ज्यादा खराब हालत हो गई है। नरशीभाई को सफेद कलर की काले शीशे वाली कार में जबरन ले जाया गया था। इसलिए हम RTI करके फॉर्म वापिस खींचने के संबंध में अपने उम्मीदवारों के साथ कौन-कौन गया था, इसकी जांच कराएंगे और काननू एक्शन लेंगे।

जैन-तीर्थ पालीताना के बाद सोमनाथ में भी मांसाहार बंद, CM रूपाणी ने की वेज-जोन बनाने की शुरूआतजैन-तीर्थ पालीताना के बाद सोमनाथ में भी मांसाहार बंद, CM रूपाणी ने की वेज-जोन बनाने की शुरूआत

Comments
English summary
Rajkot: Election blow to Congress, candidate pulls back from Congress and joined the BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X