राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

साढ़े 16 लाख की चोरी में पकड़ा गया जमाई, 6 माह पहले हुई वारदात केस दर्ज होने के 48 घंटों में सुलझी

Google Oneindia News

Gujarat crime, राजकोट। गुजरात में राजकोट की क्राइम ब्रांच ने 16.50 लाख रुपए की चोरी के मामले में एक परिवार के जमाई को अरेस्ट किया है। पीड़ित परिवार ने नवंबर 2018 में वारदात होने के बाद अप्रैल में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच-पड़ताल में तल्लीन पुलिस ने दो दिन पहले इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंपा। जिम्मेदारी मिलने के करीब 48 घंटों के भीतर ही क्राइम ब्रांच ने चोर को गिरफ्त में ले लिया, जो कि कौटुंबिक जमाई निकला।

16.50 लाख की चोरी में ऐसे पकड़ा गया जमाई

16.50 लाख की चोरी में ऐसे पकड़ा गया जमाई

जानकारी के अनुसार, शहर के पॉश क्षेत्र पुष्करधाम में तकरीबन 6 माह पूर्व व्यापारी इमरान मेतर के बंद मकान से 14.30 लाख रुपए के कैश समेत 16.50 लाख की चोरी हुई थी। ​परिवार के ही किसी व्यक्ति पर शक होने की वजह से तब व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। जिसके बाद अप्रैल में शिकायत दर्ज कराई गई। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अब खंभालिया रहने वाले परिवार के कौटुंबिक जमाई चंदुभाई लुनाविया को अरेस्ट किया है। चंदुभाई लुनाविया ने कुबूल करते हुए कहा कि उसे मकान के लिए रुपयों की जरूरत थी, इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया। उसने यह भी कहा कि इस काम में अपने संबंधी रवि भट्ट को भी साथ रखा। पुलिस ने दोनों से 5 लाख रुपए का कैश बरामद कर लिया है।

इधर, यूट्यूब से ट्रेनिंग लेकर चुराई बुलेट बाइक

इधर, यूट्यूब से ट्रेनिंग लेकर चुराई बुलेट बाइक

शहर के ही एक अन्य केस में पुलिस ने दो शख्सों को गिरफ्तार किया है। ये दो शख्स इंजीनियरिंग छात्र निकले। दोनों ने शौक पूरे करने के लिए बुलेट बाइक की चोरी की थी। क्राइम ब्रांच से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, दोनों सौराष्ट्र-कच्छ में चिलझडप को अंजाम देते थे।
चिखलीगर गैंग के राजासिंह और शक्तिसिंह से पुलिस को 3.17 लाख रुपए बरामद हुए हैं। आरोपियों द्वारा राजकोट समेत कच्छ, मोरबी और सुरेन्द्रनगर जिले में कई वारदातें की गईं। इनके साथ का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामियाब हो गया।

पुलिस कमिश्नर ने दिया क्राइम ब्रांच को 15 हजार का इनाम

पुलिस कमिश्नर ने दिया क्राइम ब्रांच को 15 हजार का इनाम

वहीं, बाइक चोरी में पकड़े गए भरत चावड़ा और कुलदीप कारावदरा नामक दो छात्रों ने कुबूला कि उन्होंने शौक पूरे करने के लिए बाइक चुराई थी। उन्होंने यूट्यूब से ट्रेनिंग लेकर बुलेट चोरी करने की प्लानिंग बनाई। पुलिस ने दोनों से 4 बुलेट बरामद की हैं। इन मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा क्राइम ब्रांच को 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
Rajkot crime branch arrested a Son-in-law in the theft of 16 lakhs rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X