राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में कंपनी की कर्मचारियों को हिदायत- गुटखा-बीड़ी की लत नहीं छोड़ सकते तो नौकरी छोड़ दें

Google Oneindia News

राजकोट. गुजरात में एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ​हिदायत दी है कि वे गुटखा, बीड़ी-सिगरेट वाली बुरी आदतें छोड़ें और काम करें। यदि वे अपनी इस लत को नहीं छोड़ सकते, तो नौकरी छोड़ दें। कंपनी का रूल है कि, सभी कर्मचारियों समय-समय पर मेडिकल चैकअप कराए। यह कंपनी है, राजकोट की पर्व मेटल ग्रुप ऑफ कंपनी। पर्व मेटल ग्रुप ऑफ कंपनी ने पिछले साल जून में अभियान चलाया था कि वो अपने कर्मचारियों को बुरी आदतों से मुक्त करेगी।

Rajkots company to their employees- If you do not quit addiction, you can leave the job

नशे की लत और व्यसन से दूर रहने की हिदायत
कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर सहदेव सिंह झाला के मुताबिक, पर्व मेटल ग्रुप ऑफ कंपनी में 150 कारीगरों और अन्य स्टाफ से यही अनुरोध किया गया है कि, वे नशे की लत से दूर रहें। कर्मचारियों की तंबाकू, गुटखा, बीड़ी-सिगरेट जैसी लतें छुड़ाने के​ लिए ही कंपनी ने पिछले साल जून में एक अभियान चलाया था। बकौल झाला, यह कंपनी अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहती है।'

'मंदी के दौर में यह अच्छा प्रयोग है'
झाला कहते हैं, दुनियाभर में मंदी का दौर चल रहा है। हमने मंदी का सकारात्मक इस्तेमाल करने का फैसला लिया है, और हमें अपने इस काम में कामयाबी भी मिली है। ज्यादातर कर्मचारी यह मान गए हैं कि, वे नशे की लत और व्यसन त्यागेंगे। हमने देखा कि बहुत सारी कंपनियां बंद हो रही हैं, तो हमने तय कि हमारे कर्मचारियों को नौकरी या व्यसन में से किसी एक को चुनना ही होगा।

गुजरात में मंदी से बढ़ रही बेरोजगारी
केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में बेरोजगारी में सबसे तेज इजाफा हुआ है। देश के बड़े राज्यों में गुजरात ऐसा है, जहां बेरोजगारी छह साल में दस गुना बढ़ी। वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर 6.1 फीसदी थी जबकि 2011-12 में यह 2.2 फीसदी थी। यानी छह सालों में यह तीन गुना बढ़ गई है। यह खुलासा राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की एक रिपोर्ट में किया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 में देश के 11 राज्यों में बेरोजगारी की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक थी।

बेटी ने मांगा अनूठा उपहार तो पिता ने 6 माह में जुटाईं 2 हजार पुस्तकें, बैलगाड़ी भरकर दीं, VIDEOबेटी ने मांगा अनूठा उपहार तो पिता ने 6 माह में जुटाईं 2 हजार पुस्तकें, बैलगाड़ी भरकर दीं, VIDEO

Comments
English summary
Rajkot's company to their employees- If you do not quit addiction, you can leave the job
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X