उन कोरोना मरीजों के परिवार के प्रति मेरी संवेदना, जिन्होंने राजकोट हादसे में आग से जान गंवाई: राहुल गांधी
राजकोट। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजकोट के कोविड हॉस्पिटल के अग्निकांड में जलकर मरे लोगों के प्रति संवदेनाएं जताई हैं। राहुल गांधी ने आज कहा कि, वहां अस्पताल में आग लगने की खबर दुखद है। इससे पहले अहमदाबाद में भी इसी तरह की आग (अगस्त में) लगी थी, तब भी कई लोगों की जान गई थी। सरकार को इन मामलों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए। राहुल बोले- 'उन मरीजों के परिवार के प्रति मेरी संवेदना हैं, जिन्होंने रात को हुए हादसे में अपनी जान गंवाई।'

हादसे पर वरिष्ठ कांग्रेस-भाजपा नेताओं ने जताया दुख
राहुल गांधी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना के बाद दुख जाहिर किया था। मोदी ने कहा कि, 'राजकोट के अस्पातल में आग लगने की वजह से जिन लोगों की जान गई है, उससे मैं काफी दुखी हूं। इस दुर्भाग्यशाली हादसे में जिन लोगों की जान गई उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, उनके भी जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।'
मोदी बोले कि, 'हादसे में प्रभावित लोगों की प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है।''
80% लोग मास्क नहीं पहन रहे, बहुत से मुंह पर लटकाकर घूम रहे, कोई इच्छाशक्ति नहीं है: सुप्रीम कोर्ट

बता दिया जाए कि, गुजरात में राजकोट जिले के अंदर कोरोना मरीजों के लिए तैयार शिवानंद अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बीती रात्रि को हादसा हो गया। वहां आग से 5 मरीजों की मौत हो गई। आईसीयू वार्ड (ICU) में जिस वक्त आग लगी, तब उसमें 11 मरीज भर्ती थे। जिनमें से आग लगने की वजह पांच की जान चली गई। वहीं, कई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं। उधर, दमकल विभाग के कर्मियों का कहना है कि, 'अस्पताल में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।'
एक अधिकारी ने कहा है कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान इस बात पर है कि मरीजों को सही मेडिकल सुविधा मिलें। उन्होंने कहा है कि इसकी भी जांच कराएंगे कि आखिर अस्पताल में देर रात आग कैसे लगी।'