राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पोरबंदर: भाजपा के धडुक से भिड़ेगा ये कांग्रेसी लीडर, हार्दिक की दोस्त रेशमा भी यहीं से लड़ रहीं चुनाव

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, पोरबंदर। लोकसभा चुनाव (General election 2019) के लिए पोरबंदर सीट पर भाजपा-कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। सत्ताधारी भाजपा ने यहां रमेश धडुक को सांसद का उम्मीदवार बनाया है, तो कांग्रेस ने अपने दबंग विधायक ललित वसोया को। इसी सीट पर रेशमा पटेल भी चुनाव लड़ने जा रही हैं। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। रेशमा पटेल को पाटीदार वोटरों के बीच खास लोकप्रिय माना जाता है और हार्दिक पटेल के साथ वे भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकी हैं।

ये है भाजपा के रमेश धडुक का प्रोफाइल

ये है भाजपा के रमेश धडुक का प्रोफाइल

रमेश धडुक गोंडल क्षेत्र में भाजपा के अग्रणी नेता होने के साथ मार्केटिंग यार्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं। फ़िलहाल वह दासीजीवण सत्संग मंडल प्रमुख के तौर पर विविध धार्मिक कार्य कराते हैं।उनके पास लोकसभा-विधानसभा लड़ने का खासा अनुभव नहीं है। किंतु, सादगी से भरे होने के साथ ही उनकी स्थानीय लोगों के बीच साफ-सुथरी छवि है। दूसरे, शाह और मोदी की वजह से भी उन्हें फायदा मिल सकता है।

कांग्रेस के ललित वसोया

कांग्रेस के ललित वसोया

कांग्रेस द्वारा रमेश धडुक के सामने धोराजी-उपलेटा के विधायक ललित वसोया को मैदान में उतारा गया है। वसोया के पास राजकारण का बड़ा अनुभव होने के साथ वह लोगों के प्रश्नों के लिए लड़ने के लिए जाने जाते हैं। वह एक दबंग नेता के तौर पर भी उभरे हैं। वसोया के समर्थकों की बात मानें तो भाजपा द्वारा रमेश धडुक को टिकट दिए जाने से उनका मुकाबला आसान हो गया है। वे जीतने का दावा कर रहे हैं।

रेश्मा पटेल इसी सीट से लड़ेंगी पहला लोकसभा चुनाव

रेश्मा पटेल इसी सीट से लड़ेंगी पहला लोकसभा चुनाव

विठ्ठल रादड़िया की इस सीट पर रेश्मा पटेल भी मैदान में उतरने जा रही हैं। पिछले काफी समय से वह प्रचार भी कर रही हैं। रविवार को ही उपलेटा में समर्थकों द्वारा उनके पोस्टर भी लगाए गए थे। आने वाले समय में एनसीपी द्वारा उन्हें इसी सीट की टिकट मिलने की संभावना भी प्रबल हुई है। ऐसे में मुकाबला देखने लायक हो गया है।

कुल 16,23,026 मतदाता करेंगे फैसला

कुल 16,23,026 मतदाता करेंगे फैसला

पोरबंदर सीट पर वर्ष 2014 के मुकाबले मतदाताओं की संख्या 85,565 बढ़कर 16,23,026 पर पहुंच गई है। जिसमें 8,43,439 पुरुष और 7,79,580 स्त्री मतदाता शामिल हैं। बता दें कि, पिछले चुनावों में कांग्रेस और एनसीपी के बीच हुए गठबंधन के मुताबिक, यह सीट एनसीपी को मिली थी। विठ्ठल रादड़िया ने एनसीपी के उम्मीदवार कांधल जडेजा को लगभग ढाई लाख वोटों से हराया था।

पढ़ें: प्रधानमंत्री फसल बीमा के क्लेम की मांग करते हुए गुजरात में किसानों ने किया चक्काजाम, पुलिस ने बरसाईं लाठियांपढ़ें: प्रधानमंत्री फसल बीमा के क्लेम की मांग करते हुए गुजरात में किसानों ने किया चक्काजाम, पुलिस ने बरसाईं लाठियां

Comments
English summary
Porbandar LS seat : BJP's Ramesh Dhaduk will contest against congress lalit vasoya and reshma patel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X