VIDEO: सब्जीवालों पर पुलिसवाले ने दिखाई दादागिरी, पैरों की ठोकर से सब्जियां रोड पर बिखेरीं
राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के ज्युबली सब्जी मार्केट में एक पुलिसकर्मी ने जो किया, उस पर लोग उसे जमकर दुत्कार रहे हैं। डंडा लिए वह पुलिसकर्मी सब्जी बेचने वालों पर रौब दिखा रहा था। उसने पैरों से ठोकर मारकर उनकी सब्जियां सड़क पर बिखेरीं। मुंह पर काला मास्क पहने वह पुलिसकर्मी गरीब महिलाओं पर भी रहम नहीं कर रहा था। उसका वीडियो सामने आया है, जिसे देख-देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उस पर सख्त कार्रवाई कराने की मांग कर रहे हैं।
इस घटना पर शहर की मेयर बीनाबेन आचार्य का बयान आया है। बीनाबेन आचार्य ने कहा कि, वीडियो सामने आते ही जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं। रास्ते पर बैठकर व्यापार करने वाले लोगों को सुरक्षित जगह देने के बारे में भी चर्चा की जा रही है। उधर, शहरभर के व्यापारियों में उस पुलिसकर्मी की हरकत का विरोध शुरू हो गया है। वीडियो वायरल पर उसे देखने वाले लोग पुलिस वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

संवाददाता ने बताया कि, शहर के जुबली सब्जी मार्केट में कई गरीब किसान सब्जियां बेचने आते हैं। उससे उनकी रोजी-रोटी चलती है। ऐसे में एक पुलिसवाले ने डंडा लिए सब्जी बेचने वालों पर जिस तरह रौब दिखाया, उसकी भत्सर्ना हो रही है।