PM मोदी ने CM रूपाणी के गृह जिले में लाइट हाउस प्रोजेक्ट से बनने वाले 1,144 मकानों की आधारशिला रखी
राजकोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के गृह जनपद राजकोट में बनने वाले 1,144 मकानों के लिए आधारशिला रखी। ये मकान राज्य सरकार के लाइट हाउस प्रोजेक्ट एलएचपी के तहत बनाए जाने हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री रूपाणी ने प्रधानमंत्री मोदी को निर्माण-कार्य समय पर पूरा कराने का आश्वासन दिया है। सरकार की योजना के अनुसार, 1,144 आवास के निर्माण में 118 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि, सरकार राजकोट में तय समय में 1,000 किफायती मकानों का निर्माण कार्य पूरा करने की कोशिश करेगी।

राजकोट देश के इन 6 शहरों में शामिल
बता दिया जाए कि, राजकोट देश के उन 6 शहरों में शामिल है, जिन्हें केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए चुना है। परियोजना के तहत हरित निर्माण प्रोद्यौगिकी का इस्तेमाल कर शहरी गरीबों को आवास मुहैया कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री रूपाणी ने राजकोट में ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम से पहले अपने संबोधन में कहा कि, परियोजना के लिए 'टनल फॉर्मवर्क टेक्नोलॉजी' का इस्तेमाल किया जएगा। जिससे निर्माण में लागत कम आएगी।
गुजरात: 30 जिलों के 2409 और गांवों में किसान सर्वोदय योजना से मुहैया कराई जाएगी बिजली

7.29 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दी गई
रूपाणी बोले कि, टनल फॉर्मवर्क टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से राजकोट में बनने वाले 1,144 आवास के निर्माण में 118 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने इस योजना के तहत 7.29 लाख किफायती घरों को बनवाने के लिए मंजूरी दे दी है। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजकोट के लिए 112 करोड़ रुपये की लागत वाली अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।
गुजरात में 10 माह से बंद थिएटर खुले, सरकार ने डायरेक्टर्स को 50% दर्शकों के साथ इजाजत दी