राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कच्छ बॉर्डर पर भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी को BSF ने दबोचा

Google Oneindia News

Gujarat News, कच्छ। पाकिस्तान से लगती गुजरात के कच्छ की सीमा पर इन दिनों खासी चौकसी बरती जा रही है। यहां सीमावर्ती गांवों में बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स (BSF) आमजन की मदद से दुश्मन की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। पिलर नं-1050 के आसपास जारी पेट्रोलिंग में जवानों को एक संहेदास्पद शख्स दिखा, जिसे चारों ओर से घेर लिया गया। पकड़े जाने पर उसने कुबूला कि वह पाकिस्तानी है।

कच्छ बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान में दाखिल हुआ पाकिस्तानी

कच्छ बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान में दाखिल हुआ पाकिस्तानी

जवानों ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम मुनीर सैयद है। वह बॉर्डर पोस्ट-1051 के पास उमरकोट का एक रईस है।' जिसके बाद जवानों ने उसकी तलाशी ली। उसके पास से कोई शंकास्पद चीज या हथियार तो नहीं मिले, मगर यह साफ हो गया है कि उसके मंसूबे कच्छ के रास्ते हिंदुस्तान में घुसने के थे। बहरहाल जांच-पड़ताल जारी है।

150 जवानों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी

150 जवानों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी

बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि, 'शख्स को नारायण सरोवर के नजदीक बगैर फेन्सिंग की बॉर्डर से देर रात पकड़ा गया था। वह रात में बॉर्डर के इस पर दिखा। यहीं, सीमा सुरक्षा बल के 150 जवानों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी।'' वहीं, अधिकारी ने इस इलाके में रह रहे आमजन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए।

भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बाद सीमावर्ती जिले हाई अलर्ट पर, लोगों से रात में रोशनी बंद रखने को कहाभारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बाद सीमावर्ती जिले हाई अलर्ट पर, लोगों से रात में रोशनी बंद रखने को कहा

 250 गावों के सरपंचों ने कहा, ''जवानों के साथ कदम मिलाकर खड़े हैं'

250 गावों के सरपंचों ने कहा, ''जवानों के साथ कदम मिलाकर खड़े हैं'

गौरतलब है कि कच्छ में बहुत से ऐसे गांव हैं, जहां भारतीय सुरक्षाबल लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए वतन की हिफाजत कर रहे हैं। सुरक्षाबलों की तत्परता देख सीमा के नजदीकी 250 गावों के सरपंचों ने नागरिक संपर्क अभियान के तहत कहा है, ''गांव-वाले भी भारतीय सेना के जवानों के साथ कदम मिलाकर खड़े हैं। जवानों को जो भी जरूरत होगी, हरसंभव मदद करेंगे।'' वहीं, एयर स्ट्राइक के बाद घुसपैठ और जासूसी में तल्लीन पाकिस्तान के भेजे कई ड्रोन बीते 10 दिनों में गुजरात और राजस्थान में मार गिरा दिए हैं।

 घुसपैठ और जासूसी में तल्लीन पाक, BSF की तत्परता देख 250 गांवों के सरपंच बोले- वतन की हिफाजत करने वालों के साथ हम भी पूरे चौकस हैं घुसपैठ और जासूसी में तल्लीन पाक, BSF की तत्परता देख 250 गांवों के सरपंच बोले- वतन की हिफाजत करने वालों के साथ हम भी पूरे चौकस हैं

Comments
English summary
Pakistani intruder nabbed by BSF in Kutch border, Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X