राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: समुद्र किनारे फिर मिला करोड़ों का ड्रग्स, 11 बोरियां पाकिस्तानियों ने पानी में डुबोई थीं

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीधाम। गुजरात के कच्छ से सटी जखौ की समुद्री सीमा से कोस्टगार्ड ने फिर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। ​विगत 21 मई को यहां 800 करोड़ रुपए की कीमत के ड्रग्स के साथ 6 पाकिस्तानी नागरिकों को दबोचा था। हालांकि, पकड़े जाने से पहले उन्होंने कई पैकेट ड्रग्स समुद्र में फेंक दिए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने ड्रग्स के 300 से ज्यादा पैकेट समुद्र में फेंके। जिनमें से सुरक्षा एजेंसियों को 194 पैकेट्स ही हाथ लगे। उन्हेांने कुबूला कि बाकी पैकेट्स, सेटेलाइट फोन और जीपीएस चिप डुबो दी थीं।

Pakistan boat with drugs worth Rs 800 crore seized off Gujarat coast

बहरहाल, मंगलवार शाम को नारायण सरोवर क्षेत्र से एसओजी को तीन संदिग्ध पैकेट मिले हैं। एफएसएल की जांच में तीनों पैकेट में ड्रग्स होने की हकीकत भी सामने आई। जिसकी कीमत तकरीबन 15 करोड़ है। यह तीनों पैकेट आरोपी द्वारा समुद्र में फेंके गए होने की और बाकी 100 से भी ज्यादा पैकेट्स समेत सेटेलाइट फोन और जीपीएस चीप पानी मे होने की आशंका सुरक्षा एजेंसियों ने जताई है। जिसके चलते कोस्टगार्ड समेत स्थानिक सुरक्षा एजेंसीयों द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया है।

Pakistan boat with drugs worth Rs 800 crore seized off Gujarat coast

बता दें कि, करांची से आ रही ड्रग्स से भरी बोट को 21 मई को कोस्टगार्ड ने पकड़ लिया था। बचने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानीयों ने 11 बोरियां समुद्र में फेंक दी थी। जिसमें से 7 बोरियां तो कोस्टगार्ड ने उसी समय समुद्र से निकाली थीं। हालांकि, बाकी चार बोरी समुद्र के अंदर ही खुल जाने से उसके पैकेट्स समुद्र में ही बिखर गए थे। समुद्री किनारे से तीन पैकेट्स एसओजी को मिलने से पूरा मामला सामने आया है और बाकी पैकेट्स ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

<em><strong>VIDEO: लेडी डॉन पायल बुटानी अरेस्ट, गुजरात में मिल मालिक को हनीट्रैप कर ले रही थी 20 लाख, साथियों समेत गिरफ्तार</strong></em>VIDEO: लेडी डॉन पायल बुटानी अरेस्ट, गुजरात में मिल मालिक को हनीट्रैप कर ले रही थी 20 लाख, साथियों समेत गिरफ्तार

English summary
Pakistan boat with drugs worth Rs 800 crore seized off Gujarat coast
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X